×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

विश्व से कोरोना समाप्ति की कामना संग कुमायूँ के पौराणिक मन्दिरों में पूजा अर्चना

खडकेश्व महादेव मन्दिर में महंत मुरारीनंद गिरि की अगुवाई में स्थानीय नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर पवित्र छड़ी का स्वागत किया व दर्शन कर नागा सन्यासियों का आर्शीवाद प्राप्त किया।

Newstrack
Published on: 2 Oct 2020 6:13 PM IST
विश्व से कोरोना समाप्ति की कामना संग कुमायूँ के पौराणिक मन्दिरों में पूजा अर्चना
X
विश्व से कोरोना समाप्ति की कामना संग कुमायूँ के पौराणिक मन्दिरों में पूजा अर्चना (social media)

हरिद्वार: विश्व शांति,कोरोना समाप्ति तथा देश की शांति,समृद्वि,उन्नति की कामना के साथ उत्तराखंड के समस्त तीर्थो व चारों धाम की यात्रा पर श्रीपंच दशनाम जूना आनंद अखाड़े के अन्तर्राष्ट्रीय सभापति महंत प्रेमगिरि के नेतृत्व में प्राचीन पवित्र छड़ी ने शुक्रवार को कुमायूँ क्षेत्र के पौराणिक मन्दिरों, एड़ामहादेव, खडकेश्वर महादेव मन्दिर में पूजा अर्चना की।

ये भी पढ़ें:तू तो गर्दा उड़ा देले बाड़ू: भोजपुरी एक्ट्रेस पर आया सबका दिल, हुए पसीने पसीने

छड़ी सोमेश्वर महादेव मन्दिर पहुंची

खडकेश्व महादेव मन्दिर में महंत मुरारीनंद गिरि की अगुवाई में स्थानीय नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर पवित्र छड़ी का स्वागत किया व दर्शन कर नागा सन्यासियों का आर्शीवाद प्राप्त किया। यहां से छड़ी सोमेश्वर महादेव मन्दिर पहुंची, जहां पशुपालन,महिला कल्याण राज्यमंत्री श्रीमती रेखा आर्य गिरधारी लाल साहू की ओर से उनके प्रतिनिधि भुवन जोशी,भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजू कैड़ा,शिवप्रकाश ने सैकड़ो लोगों के साथ पवित्र छड़ी का जोरदार स्वागत किया और पुष्पवर्षा तथा ढोल नगाड़ों के साथ सोमेश्वर महादेव मन्दिर में मुख्य पुजारी पंडित नंदन गिरि के सानिध्य में पवित्र छड़ी की पूजा अर्चना की।

haridwar haridwar (social media)

ये भी पढ़ें:सच छुपाने को दरिंदगी पर उतरी यूपी सरकार- राहुल गांधी

महंत प्रेम गिरि महाराज ने बताया

महंत प्रेम गिरि महाराज ने बताया सोमेश्वर महादेव मन्दिर जिसे सोमनाथ मन्दिर भी कहा जाता है,12वीं शताब्दी का मन्दिर है जो कि कोसी और सांई नदी के संगम पर स्थित है। यहा पर एक पानी का नौला जलधारा है जिसका जल अत्यन्त पवित्र माना जाता है। इसके आचमन से समस्त रोग एवं दुःख दूर हो जाते है,ऐसी मान्यता है। उन्होने बताया पवित्र छड़ी के उपमहंत श्रीमहंत विशम्भर भारती,श्रीमहंत शिवदत्त गिरि,श्रीमहंत पुष्करराज गिरि,श्रीमहंत अजय पुरी के नेतृत्व में नागा सन्यासियों जत्था बागेश्वर में रात्रि विश्राम करेंगा।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story