×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

NDTV के टेकओवर की ख़बरों को चैनल के किया खारिज, बताया अफवाह

aman
By aman
Published on: 22 Sept 2017 1:11 PM IST
NDTV के टेकओवर की ख़बरों को चैनल के किया खारिज, बताया अफवाह
X
NDTV के टेकओवर की ख़बरों को चैनल के किया खारिज, बताया अफवाह

नई दिल्ली: एनडीटीवी को एयरलाइंस कंपनी स्पाइजेट के मालिक अजय सिंह द्वारा टेकओवर करने की खबरों को चैनल के शीर्ष अधिकारी ने खारिज किया है। अंग्रेजी अख़बार 'द हिंदू' की खबर की मानें तो, चैनल के शीर्ष अधिकारी ने एनडीटीवी को स्पाइसजेट के टेकओवर करने की खबरों को अफवाह बताया है। उन्होंने कहा, कि शुक्रवार शाम तक आधिकारिक तौर पर चैनल इन अफवाहों को लेकर अपना बयान जारी कर सकता है।

इससे पहले बताया गया था, कि खबरिया चैनल एनडीटीवी का मालिकाना हक अब स्‍पाइसजेट के को-फाउंडर और मालिक अजय सिंह के हाथ में आ सकता है। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, एनडीटीवी ग्रुप के 40 प्रतिशत शेयर अब स्‍पाइसजेट के मालिक अजय सिंह के पास चले जाएंगे। इसके बाद प्रणय रॉय और राधिका रॉय के पास कंपनी के 20 फीसदी शेयर ही बचेंगे। इस हिसाब से अजय सिंह के पास एनडीटीवी के सबसे ज्‍यादा शेयर होंगे और मालिकाना हक भी उन्हीं के हाथ में होगा।फिलहाल एनडीटीवी की तरफ से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

ये भी पढ़ें ...CBI जांच पर रोक के लिए NDTV ने दिल्ली हाईकोर्ट में दी याचिका

'अबकी बार मोदी सरकार' का दिया था नारा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्‍पाइसजेट के मालिक अजय सिंह 2014 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी की कोर टीम में शामिल थे। साथ ही 'अबकी बार मोदी सरकार' का नारा देने का श्रेय भी अजय सिंह को ही दिया जाता है।

एनडीटीवी के को-फाउंडर और आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटर प्रणय रॉय और राधिका रॉय एक मामले में सीबीआई जांच का सामना कर रहे हैं। उनपर एक बैंक से कर्ज लेकर उसे न चुकाने का आरोप है।

ये भी पढ़ें ...NDTV छापा: CBI की ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ को चिट्ठी, लिखा- हमें मत पढ़ाइए प्रेस की आजादी का पाठ

आंकड़े की जुबानी

अखबार के अनुसार, बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के आंकड़ों से ये पता चलता है, कि जून 2017 में एनडीटीवी के प्रमोटर्स के पास कंपनी के 61.45 फीसदी शेयर थे। वहीं, पब्लिक शेयर होल्डर्स के पास 38.55 प्रतिशत शेयर था।

ये भी पढ़ें ...NDTV के संस्थापक प्रणय रॉय के घर CBI का छापा, धोखाधड़ी का मामला दर्ज

400 करोड़ का कर्ज भी लिया अपने सिर

अजय सिंह एनडीटीवी का 400 करोड़ रुपए का कर्ज भी अपने ऊपर ले रहे हैं। कुल सौदा करीब 600 करोड़ रुपए में हुआ है, जिसमें करीब 100 करोड़ तक नकद प्रणय रॉय और राधिका रॉय को मिल सकता है।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story