TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मुंबई से कोलंबो समेत सात शहरों के लिये अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करेगी स्पाइसजेट

किफायती विमानन सेवाएं देने वाली कंपनी स्पाइसजेट मुंबई से सात नयी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने वाली है। इनमें कोलंबो, जेद्दा, ढाका, रियाद, हांगकांग, काठमांडू और बैंकॉक शामिल हैं। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में इसकी जानकारी दी।

Aditya Mishra
Published on: 15 April 2019 2:20 PM IST
मुंबई से कोलंबो समेत सात शहरों के लिये अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करेगी स्पाइसजेट
X

नई दिल्ली: किफायती विमानन सेवाएं देने वाली कंपनी स्पाइसजेट मुंबई से सात नयी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने वाली है। इनमें कोलंबो, जेद्दा, ढाका, रियाद, हांगकांग, काठमांडू और बैंकॉक शामिल हैं। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में इसकी जानकारी दी। स्पाइसजेट ने कहा कि वह मई के अंत तक ये उड़ानें शुरू करेगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह मुंबई से कोलंबो, ढाका, रियाद, हांगकांग और काठमांडू के लिये सीधी उड़ान शुरू करने वाली पहली किफायती घरेलू विमानन कंपनी होगी। इन नये मार्गों पर बोइंग के 737 एनजी विमानों की सेवा दी जाएगी।

कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने एक बयान में कहा, ‘‘हम कई लोकप्रिय अंतरराष्ट्रीय शहरों को मुंबई से सीधा जोड़कर उत्साहित हैं।’’

ये भी पढ़ें...फिर सामने आई स्पाइस जेट की दादागिरी, पटना जाने वाले मुसाफिरों को वाराणसी में ही उतारा

भाषा



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story