×

गौरी लंकेश के जाने के बाद उपजा सवाल: ह्त्या, वध या विमर्श!

Rishi
Published on: 8 Sept 2017 8:17 PM IST
गौरी लंकेश के जाने के बाद उपजा सवाल:  ह्त्या, वध या विमर्श!
X

संजय तिवारी संजय तिवारी

सवा अरब से ऊपर की आबादी वाला देश। हर दिन हजारों का जन्म। हर दिन हजारों की मौत। न यहाँ जन्म आश्चर्य है और नहीं मृत्यु। गोरखपुर के अस्पताल में कभी 65 बच्चे मर जाते हैं और कभी 49 बच्चे फर्रुखाबाद में मर जाते हैं। वह भी ऑक्सीजन की कमी से। हत्याएं भी रोज होती हैं। कभी किसी व्यापारी की। कभी किसी किसान की। कभी किसी छात्र की। कभी किसी डॉक्टर की। कभी किसी वकील की। कभी किसी नेता की। और कभी कभी किसी पत्रकार की भी। निरीह लोग तो यहाँ आये दिन मरे जाते हैं , कभी नक्सली मार देते है , कभी चोर या डाकू। ये लोगो का मरना और मारना यहाँ रोज का नियम जैसा है।

ये भी देखें:म्यांमार का ‘बिन लादेन’ बना विराथु, इससे खौफ खाते यहां के मुसलमान

कई बार मीडिया में कुछ छप जाता है, टीवी पर कोई आवाज़ उठ जाती है। लेकिन एक दो दिन से ज्यादा यहाँ कोई मौत फुटेज नहीं खाती। सब चलता रहता है। लेकिन जब भी कोई गौरी लंकेश जैसा मरता है तो इतना शोर क्यों उठता है, यह सवाल जरूर है।

ये भी देखें:भ्रष्टाचार के दलदल में पीएम आवास योजना, कैसे मिले लाभ

मुझे आज ही एक मित्र से एक मेल मिला। इसमें उन्होंने पिछले दिनों में 12 बड़े पत्रकारों की ह्त्या के बारे में लिखा है। ये सभी पत्रकार किसी भी तरह गौरी लंकेश से ज्यादा महत्वपूर्ण रिपोर्ट कर रहे थे। लेकिन किसी राष्ट्रीय चैनल ने इन हत्याओं पर न तो अपनी जबान खोली और न ही बहस के सत्र आयोजित किये। यहाँ पहले मैं उन सभी को क्रम से प्रस्तुत करना उचित समझता हूँ।

ये भी देखें:फिर ऊंची जाति पर दाव खेलेगी कांग्रेस, अशोक चौधरी का हटना तय

ये भी देखें:‘इंदु सरकार’ से होगा नॉर्वे फिल्मोत्सव का शुभारंभ, भंडारकर ने शेयर की फीलिंग्स

1. 13 मई 2016 को सीवान में हिंदी दैनिक हिन्दुस्तान के पत्रकार राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ऑफिस से लौट रहे राजदेव को नजदीक से गोली मारी गई थी। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है।

2.मई 2015 में मध्य प्रदेश में व्यापम घोटाले की कवरेज करने गए आजतक के विशेष संवाददाता अक्षय सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अक्षय सिंह की झाबुआ के पास मेघनगर में मौत हुई। मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

3.जून 2015 में मध्य प्रदेश में बालाघाट जिले में अपहृत पत्रकार संदीप कोठारी को जिंदा जला दिया गया। महाराष्ट्र में वर्धा के करीब स्थित एक खेत में उनका शव पाया गया।

4.साल 2015 में ही उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पत्रकार जगेंद्र सिंह को जिंदा जला दिया गया। आरोप है कि जगेंद्र सिंह ने फेसबुक पर उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री राममूर्ति वर्मा के खिलाफ खबरें लिखी थीं।

ये भी देखें:पूर्वांचल की राजनीति में महेंद्र नाथ पांडेय की अलग पहचान

ये भी देखें:खुश तो बहुत होगा पाकिस्तान! ICC World XI ने दुबई में तैयारी की शुरू

5.साल 2013 में मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान नेटवर्क18 के पत्रकार राजेश वर्मा की गोली लगने से मौत हो गई।

6.आंध्रप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार एमवीएन शंकर की 26 नवंबर 2014 को हत्या कर दी गई। एमवीएन आंध्र में तेल माफिया के खिलाफ लगातार खबरें लिख रहे थे।

7. 27 मई 2014 को ओडिसा के स्थानीय टीवी चैनल के लिए स्ट्रिंगर तरुण कुमार की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई।

8.हिंदी दैनिक देशबंधु के पत्रकार साई रेड्डी की छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में संदिग्ध हथियारबंद लोगों ने हत्या कर दी थी।

ये भी देखें:9 नए चेहरे, 4 की तरक्की ! यहां देखें मोदी कैबिनेट की पूरी लिस्ट

9.महाराष्ट्र के पत्रकार और लेखक नरेंद्र दाभोलकर की 20 अगस्त 2013 को मंदिर के सामने उन्हें बदमाशों ने गोलियों से भून डाला।

10.रीवा में मीडिया राज के रिपोर्टर राजेश मिश्रा की 1 मार्च 2012 को कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी। राजेश का कसूर सिर्फ इतना था कि वो लोकल स्कूल में हो रही धांधली की कवरेज कर रहे थे।

11.मिड डे के मशहूर क्राइम रिपोर्टर ज्योतिर्मय डे की 11 जून 2011 को हत्या कर दी गई। वे अंडरवर्ल्ड से जुड़ी कई जानकारी जानते थे।

12.डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ़ आवाज बुलंद करने वाले पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की सिरसा में हत्या कर दी गई। 21 नवंबर 2002 को उनके दफ्तर में घुसकर कुछ लोगों ने उनको गोलियों से भून डाला।

ये भी देखें:डोकलाम विवाद पर मोदी सरकार के कदम से खुश है RSS, जल्द ला रहा कुछ नया

ये भी देखें: सपा सांसद नीरज का दावा- मुलायम अलग पार्टी नहीं बना रहे

अब सवाल ये उठता है कि देश के मीडिया ने इन पत्रकारो की मौत पर इतना हाय तौबा क्यों नही मचाया जितना गौरी लंकेश की हत्या पर उठा रहा हैं। ये समझने के लिए आपको गौरी लंकेश की विषय में जानना होगा। गौरी लंकेश कन्नड़ पत्रकार पी. लंकेश की पुत्री थी। जो की कन्नड़ पत्रिका लंकेश के मालिक थे।

ये भी देखें:JNU की पूर्व छात्रा निर्मला सीतारमण को मिला रक्षा मंत्रालय, जानें कुछ अनछुए पहलू

पिता की मृत्यु के बाद बेटा इंद्रजीत और बेटी गौरी ने पत्रिका का काम आगे बढ़ाया। पिता की मौत के बाद उनके भाई इंद्रजीत और उन्होंने पत्रिका लंकेश की कमान संभाली। कुछ साल तो उनके और भाई के रिश्ते ठीक रहे। मगर साल 2005 में नक्सलियों द्वारा पुलिस पर हमले की घटना को जस्टिफाई करते हुए गौरी लंकेश ने लेख छापा। इसके चक्कर में भाई और उनकी बीच खटास पैदा हो गई।

ये भी देखें:निर्मला सीतारमण ही नहीं, इन देशों में भी रक्षा की कमान है महिला हाथों में

ये भी देखें:सीबीआई ने अगस्तावेस्टलैंड मामले में आरोप-पत्र दाखिल किए

दरअसल भाई ने खबर के जरिए नक्सलियों को हीरो बनाने के आरोप लगाए। इसके बाद दोनों के बीच का विवाद खुलकर सामने आ गया। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि भाई इंद्रजीत ने उनके खिलाफ पुलिस थाने में ऑफिस के कम्प्यूटर, प्रिंटर चुराने की शिकायत कर दी। वहीं गौरी ने भाई के खिलाफ ही हथियार दिखाकर धमकाने की शिकायत दर्ज करा दी।

ये भी देखें:CM योगी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले की फोटो उन्हीं के मंत्री के साथ

इसके बाद गौरी ने अपना खुद की साप्ताहिक कन्नड़ गौरी लंकेश पत्रिका निकालनी शुरू कर दी। वो खुले तौर पर हिन्दू धर्म की आलोचना करती थीं उन्होंने यहाँ तक कहा कि हिन्दू धर्म कोई धर्म नही हैं बल्कि समाज का एक ऐसा सिस्टम है, जिसमें महिलाओं को दोयम दर्जे का माना जाता है।

ये भी देखें:ओ तेरी! नीतीश के मंत्री ने बाढ़ के लिए चूहों को दोषी ठहराया

ये भी देखें:SHAMEFUL: फोर्ब्स के ‘मोस्ट करप्ट कन्ट्रीज’ की लिस्ट में इंडिया NO. 1

गौरी लंकेश हिन्दू धर्म को ब्राह्मणों की साजिश मानती थी और लियांगत समुदाय को सवर्णो के खिलाफ भड़काती रहती और अलग धर्म के निर्माण की बात करती थी। राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रति उनका नफरत का भाव इस कदर था कि राष्ट्रवादी राजनीति करने वाले नेताओं को बदनाम करने के लिये झूठी खबरें छापने से भी वो परहेज नही करती थी। 23 जनवरी, 2008 में गौरी की पत्रिका में एक खबर छपी थी, जिस पर बीजेपी सांसद प्रह्लाद जोशी और पार्टी पदाधिकारी उमेश दोषी पर उन्होंने ज्वेलरी चोरी का आरोप लगाया जिस पर उन लोगो ने आपत्ति जताई और गौरी के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था।

ये भी देखें:RSS मुस्लिम विंग ने क़ुर्बानी का किया विरोध, कहा- जानवर की जगह केक काटें

इसी मामले में 2016 में कोर्ट ने गौरी को दोषी करार दिया था और उन्हें छह महीने जेल की सजा सुनाई गई थी, लेकिन उन्हें उसी दिन जमानत मिल गई थी। जिस दिन उन्हें सजा सुनाई गई थी। यह वही गौरी हैं जिन्होंने कन्हैया कुमार और उम्र खालिद को अपना वास्तविक बेटा बताया था।

ये भी देखें:बंटवारे का दर्द: 70 साल बाद भी याद है विभाजन का वो खौफनाक मंजर

ये भी देखें:सोती रही यूपी सरकार, हत्यारे अगस्त ने निगल ली ढाई हजार से ज्‍यादा जान

ऐसी झूठी खबर छापने और कोर्ट से सजा पाने के बाद भी उन्हें इसका कोई पछतावा नही था, बल्कि उन्होंने बड़े आराम से कहा कि "उन्हें सूत्रों से खबर मिली थी हेराफेरी की"। इसी प्रकार संघ और हिंदुत्व विरोधी मानसिकता रखने वाले कई पत्रकार निराधार खबरों को "सूत्रों" का हवाला दे कर अखबारों में छापकर जनता को गुमराह करते हैं।

अब गौरी की ह्त्या के बाद से सोशल मीडिया और मुख्या धरा की मीडिया में जिस तरह की बहस चल रही है वह जितनी उबाऊ है उतनी ही नफ़रत भी पैदा कर रही है। लगता ही नहीं कि यह सवा अरब के लोगो का वही देश है। जहा तक ह्त्या का प्रश्न है , यह निर्विवाद है की गौरी लंकेश की निर्मम ह्त्या हुई और इस ह्त्या की निंदा ही की जानी चाहिए। लेकिन ह्त्या के बाद जिस तरह कुछ लोग खुद ही जांच एजेंसी बन गए हैं और अपनी विवेचना प्रस्तुत कर रहे हैं यह भी उतना ही निंदनीय है।

ये भी देखें:सूर्य प्रताप सिंह- BJP संगठन में भी साफ झलकती है प. यूपी की राजनीतिक उपेक्षा

अभी तक इस मसले पर जो सार्वजनिक टिप्पणियां आयी हैं , मैं उनमे से कुछ को जरूर यहाँ प्रस्तुत करना चाहता हूँ। सवाल यह हैं कि क्या ऐसे ही उदार विचार वामपंथ का भी हैं जिसका प्रतिधिनित्व गौरी लंकेश किया करती थी?

ये भी देखें: उत्तराखंड का पंचेश्वर बांध: एक और बड़े विस्थापन की ओर

प्रसिद्ध फ़िल्म लेखक जावेद अख्तर साहब ट्विटर पर लिखते हैं-



इन्हें यह चार हत्याएं तो याद रहती हैं पर पिछले एक साल में 100 आरएसएस कार्यकर्ताओ की केरल में बेरहमी से हत्या नही याद रहती जावेद साहब ने कभी उन आरएसएस कार्यकर्ताओ के लिए उदगार व्यक्त नही किये और ना ही शोक जताया, यह कैसी सलेक्टिव संवेदना हैं जावेद साहब?

ये भी देखें: कुंडली में था ये ग्रह कमजोर, लोगों की किस्मत बदलने वाले बाबा, नहीं बदल सके खुद का भाग्य

अभी हत्या के सिर्फ कुछ घण्टे ही बीते थे, पुलिस जांच कर ही रही हैं थी कि वामपंथी विचारधारा के झंडाबरदारों ने फ़ैसला सुना दिया कि पनसारे, दाभोलकर की तरह कट्टर हिंदूवादी संगठनों ने हत्या की क्योंकि पत्रकार कट्टर हिंदूवाद की विरोधी थी। अरे भाई पुलिस जांच का तो निष्कर्ष आ जाने देते। जबकि गौरी लंकेश अपने आख़री ट्वीट्स में साफ़ इशारा कर रही थी कि उनके अपने संगठन के कुछ लोगो से सम्बंध अच्छे नहीं चल रहे थे, अपनी ट्वीट में वो कहती हैं कि आपस मे लड़ने से अच्छा अपने असली दुश्मन को पहचान कर उनसे लड़ो, क्या इस एंगल पर नही सोचा जाना चाहिए? उनके भाई साहब ने भी इस तरफ इशारा किया है।





ये भी देखें: आतंकियों को पनाह देकर फंसा पाक, अमेरिका ने लगाई कड़ी फटकार

कर्नाटक में सरकार कांग्रेस के सिद्धरमैया की है, लेकिन क़ानून व्यवस्था के लिए वो जिम्मेदार नहीं हैं उनसे कोई इस्तीफा नही माँगा जा रहा हैं। विडंबना देखिये की हत्या में हिंदूवादी संगठनों के नाम लाकर प्रधानमंत्री से जवाब माँगा जा रहा हैं, जबकि खबर हैं कि सिद्धरमैय्या की सरकार के भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ भी वो जाँच कर रही थी। गौरी लंकेश का अपने भाई से भी विवाद था ऊपर हमने बताया हैं कि मामला थाने तक जा चुका था. पर इन सभी पहलुओं को नजरअंदाज कर सिर्फ घण्टे भर के अंदर हिंदूवादी संगठनों को इसके लिए अतिबुद्धिजीवियो ने जिम्मेदार ठहरा दिया।

ये भी देखें: हाय राम! 153 किलो का इतना बड़ा समोसा, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

ये भी देखें: अपना भारत/न्यूज़ट्रैक Exclusive: खनन माफिया ने लगाया दो अरब से अधिक का चूना

समाचार चैनल एबीपी के विकास भदौरिया सिद्धरमैया सरकार के भष्ट्राचार वाले मामले में भी हत्या का एंगल देख रहे हैं। यह है पत्रकारिता का नमूना, जब अल्पसंख्यक दलित जैसे शब्द नही मिले तो बीजेपी विरोधी पत्रकार लिखकर टैग लाइन चलाई जा रही हैं, इन्हें यह मालूम होना चाहिए कि पत्रकार किसी पार्टी का विरोधी नही होता और अगर वो हैं तो फिर वो नेता हुआ पत्रकार नही।

इससे भी शर्मनाक हरकत देखिये पत्रकार राणा अयूब की, ये कैसे लोग हैं किसी की जघन्य हत्या हुई हैं और ये उसका इस्तेमाल अपनी किताब के प्रमोशन में कर रही हैं। यह मोहतरमा तो साक्षात् लाश पे रोटियां सेंक रही है।

ये भी देखें:प्यार और साजिश की कहानी है ‘अक्सर-2’ का ट्रेलर, क्या आपने देखा?



ये भी देखें:बंद नहीं हुआ टीवी सीरियल ‘पहरेदार पिया की’, लौटेगा इतने टाइम बाद

टीवी पत्रकार मानक गुप्ता कहते हैं कि "हत्या हत्या होती है. कोई जान सस्ती-महँगी नहीं, हर जान की क़ीमत बराबर है। ऐसे हर अपराध के ख़िलाफ़ देश को एक हो कर खड़े हो जाना चाहिए। पत्रकार गौरी लंकेश के हत्यारों को पकड़ने की और निष्पक्ष जाँच की हमारी भी मांग हैं, और यह भी जांच की जाये हत्या के कुछ घण्टो में ही विरोध के लिए पोस्टर बैनर कैसे छप गए? इन कथित नवक्रांतिकारियो से मेरी करबद्ध प्रार्थना है - भाई , यह ह्त्या है , इसे ह्त्या ही मानिये। इसे वध मत कहिये और विमर्श का विषय भी न बनाइये। गौरी एक मनुष्य थी, उनकी मौत को इस तरह खाँचो में न बाँटिये।

ये भी देखें: टिप-टिप बरसा पानी! अपने घर की टपकती छत से दुखी योगी के मंत्री





Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story