नागपुर टेस्ट: भारतीय गेंदबाज शुरू से ही मेहमानों पर हावी रहे, पारी 205 रनों पर सिमटी

By
Published on: 24 Nov 2017 10:52 AM GMT
नागपुर टेस्ट: भारतीय गेंदबाज शुरू से ही मेहमानों पर हावी रहे, पारी 205 रनों पर सिमटी
X

नागपुर: भारतीय गेंदबाजों ने विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को पहली पारी में 205 रनों पर समेट दी। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने चार विकेट लिए। ईशांत शर्मा और रवींद्र जडेजा को तीन-तीन सफलता मिली।

श्रीलंका की तरफ से कप्तान दिनेश चंडीमल ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। दिमुथ करुणारत्ने ने 51 रनों का योगदान दिया।भारतीय गेंदबाज शुरू से ही मेहमानों पर हावी रहे। उन्होंने श्रीलंका को पहले सत्र में बांधे रखा और 27 ओवरों में सिर्फ 47 रन ही बनाने दिए साथ ही दो विकेट भी हासिल किए।

श्रीलंका ने हालांकि दूसरे सत्र में रनगति बढ़ाई और अपने स्कोर में 104 रनों का इजाफा किया। इस सत्र में भी उसने दो विकेट खोए।दिन के तीसरे सत्र में वह 54 रन ही और जोड़ सकी और बाकी के छह विकेट खोकर पहले दिन ही पूरी टीम पवेलियन लौट गई।

इसके पहले खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमें इस मैच में जीत हासिल करते हुए सीरीज में बढ़त लेना चाहेंगी।कोलकाता में दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच बेनतीजा रहा था। भारत उसमें जीत के करीब आकर चूक गया था।

श्रीलंका ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। भारत ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं। मोहम्मद शमी को हल्की चोट है। उनके स्थान पर ईशांत शर्मा आए हैं। शादी के बंधन में बंधे भुवनेश्वर कुमार के स्थान पर रोहित शर्मा को मौका मिला है। वहीं आराम करने गए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की जगह मुरली विजय अंतिम एकादश में आए हैं।

टीमें : भारत : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रोहित शर्मा, उमेश यादव और ईशांत शर्मा।

श्रीलंका : दिनेश चंडीमल (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समाराविक्रम, लाहिरु थिरामाने, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दासुन शनाका, दिलरुवान परेरा, रंगना हेराथ, सुरंगा लकमाल और लाहिरु गमागे

-आईएएनएस

Next Story