×

SSC News: सरकारी नौकरी के अरमान पर फिरा पानी, एसएससी ने निरस्त की ये भर्तियां

SSC News: इन भर्तियों का नोटिफिकेशन हाल ही में जारी किया गया था। आयोग ने इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर नोटिस भी जारी किया है।

Dhanish Srivastava
Published on: 12 March 2023 11:44 AM IST
SSC News
X
सांकेतिक तस्वीर (फोटो:  सोशल मीडिया)

SSC News: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सर्वेयर सहित कुल 6 भर्तियों को रद्द कर दिया है। एसएससी ने प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए जरूरी नोटिस जारी किया है। एसएससी ने नोटिस जारी करके बताया है कि पांच भर्ती परीक्षाएं कैंसिल कर दी गई हैं। एसएससी ने परीक्षाएं कैंसिल करने का कारण प्रशासनिक बताया है।

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जो भर्तियां रद की गईं हैं उनमें ड्रिलर-कम-मैकेनिक (NW11021), क्लीनर (NW10322), फोरमैन (NW10422), ऑपरेटर ड्रिलिंग (NW11221), सर्वेयर (NW10222), तकनीकी ऑपरेटर ड्रिलिंग (NW10320), केन्द्रीय भूजल बोर्ड में सर्वेयर के पद पर भर्ती (KK11022) और ड्राफ्ट्समैन (NW11221) शामिल हैं। इन भर्तियों का नोटिफिकेशन हाल ही में जारी किया गया था। आयोग ने इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर नोटिस भी जारी किया है। इन भर्तियों के कैंसिल होने से आवेदकों में निराशा फ़ैल गई है। जिन्होंने बहुत अरमानों के साथ आवेदन किया था वो अब इसी से जुड़ी दूसरी नौकरियां तलाश रहे हैं। कुछ ने कहा कि आमतौर पर कर्मचारी चयन आयोग इस तरह नहीं करता है। निजीकरण के इस दौर में कर्मचारी चयन आयोग सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले लोगों की बड़ी उम्मीद है। अभ्यर्थी कंपटीशन के लिए बहुत मेहनत करते हैं। कर्मचारी चयन आयोग को सोच-समझकर कदम उठाना चाहिए।

सीजीएल टियर परीक्षाएं जारी

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से सीएचएसएल टियर-1 परीक्षाओं की तिथियां पहले घोषित की जा चुकी थीं। अब सीएचएसएल टियर-1 परीक्षा नौ मार्च से शुरू हो चुकी हैं और ये आगामी 21 मार्च 2023 तक चलेंगी। इसके अलावा कर्मचारी चयन आयोग ने बीती 7 फरवरी 2023 को जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2022 की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है। आयोग की तरफ से कहा गया है कि परीक्षा संबंधी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी परीक्षा कार्यक्रम को चेक कर सकते हैं।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story