TRENDING TAGS :
पशु बिक्री बैन पर अपना फैसला वापस ले मोदी सरकार, नहीं तो मरीना बीच जैसा होगा प्रदर्शन
तमिलनाडु में प्रमुख विपक्षी दल द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) के कार्यकारी अध्यक्ष एम. के. स्टाॅलिन ने कहा है कि केंद्र सरकार को पशु कारोबार पर बैन लगाने वाला अपना फैसला वापस लेना होगा, अन्यथा राज्य में फिर से मरीना समुद्रतट जैसा विरोध-प्रदर्शन उठ खड़ा होगा।
चेन्नई: तमिलनाडु में प्रमुख विपक्षी दल द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) के कार्यकारी अध्यक्ष एम. के. स्टाॅलिन ने कहा है कि केंद्र सरकार को पशु कारोबार पर बैन लगाने वाला अपना फैसला वापस लेना होगा, अन्यथा राज्य में फिर से मरीना समुद्रतट जैसा विरोध-प्रदर्शन उठ खड़ा होगा।
यह भी पढ़ें ... पशु खरीद-बिक्री पाबंदी: केंद्र के फैसले पर मद्रास हाईकोर्ट ने 4 हफ्तों की लगाई रोक
डीएम कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए स्टालिन ने मंगलवार को मद्रास हाईकोर्ट द्वारा केंद्र सरकार के आदेश पर रोक लगाने वाले आदेश का हवाला देते हुए कहा कि केंद्र सरकार को वध के लिए पशुओं की बिक्री पर बैन लगाने वाला अपना आदेश वापस लेना होगा।
मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै पीठ ने मंगलवार को केंद्र सरकार के इस आदेश पर चार सप्ताह के लिए रोक लगा दी है। कुछ महीने पहले जल्लीकट्टू को लेकर स्टूडेंट्स और अन्य लोगों द्वारा किए गए विशाल विरोध-प्रदर्शनों का हवाला देते हुए स्टालिन ने कहा कि अगर केंद्र सरकार अपना आदेश वापस नहीं लेती है तो इसे लेकर फिर से उसी तरह का विरोध-प्रदर्शन होगा।
यह भी पढ़ें ... केरल हाईकोर्ट ने कहा- पशु बिक्री के नए नियमों में बीफ खाने पर प्रतिबंध नहीं
स्टाॅलिन ने इस मुद्दे पर तमिलनाडु के सीएम के. पलानीसामी की चुप्पी पर भी सवाल उठाए और कहा कि केरल, पुडुचेरी और त्रिपुरा के सीएम ने इसके उलट केंद्र सरकार के आदेश के खिलाफ आवाज उठाई है।
--आईएएनएस