TRENDING TAGS :
कुणाल कामरा के विवादित पल: सलमान खान के जोक्स से लेकर भविश अग्रवाल के साथ झगड़े तक
Kunal Kamara Controversial Cases: कुणाल कामरा का विवादों से पुराना नाता रहा है। उन्होंने पहले भी कई बार विवाद खड़ा किया है, हालांकि विवाद हमेशा उनके जोक्स की वजह से नहीं हुए हैं। आईये, जानते हैं कुणाल कामरा से जुड़े कुछ प्रमुख विवादों के बारे में।
स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा विवाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी मामला (Photo- Social Media)
Kunal Kamara Controversial Cases: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। हालिया विवाद में कामरा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बारे में 'की गई टिप्पणी को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने अपनी एक हालिया मुम्बई परफॉर्मेंस में शिंदे को इशारों में 'गद्दार' कह दिया था। इससे नाराज़ शिवसेना (शिंदे) के कार्यकर्ताओं ने कामरा के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की मांग करते हुए मुंबई के एक होटल के ऑडिटोरियम में तोड़फोड़ की थी।
वैसे, कुणाल कामरा का विवादों से पुराना नाता रहा है। उन्होंने पहले भी कई बार विवाद खड़ा किया है, हालांकि विवाद हमेशा उनके जोक्स की वजह से नहीं हुए हैं। आईये, जानते हैं कुणाल कामरा से जुड़े कुछ प्रमुख विवादों के बारे में।
(Photo- Social Media)
1.अर्नब गोस्वामी एपिसोड
2020 में कुणाल कामरा ने मुंबई-लखनऊ इंडिगो फ्लाइट में रिपब्लिक टीवी के संस्थापक अर्नब गोस्वामी को परेशान करने का एक वीडियो साझा किया। वीडियो में कामरा अर्नब से कहते हैं - यहां, मैं कायर अर्नब से उनके पत्रकारिता के बारे में पूछ रहा हूं और वह वही कर रहे हैं, जो मैंने उनसे उम्मीद की थी।
इस वीडियो पर काफी बहस हुई। कांग्रेस सांसद शशि थरूर समेत कई लोगों ने कामरा का समर्थन किया, जबकि तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कामरा के व्यवहार को "आपत्तिजनक" बताया। इस मामले की जांच के बाद, इंडिगो ने कामरा पर छह महीने का प्रतिबंध लगा दिया, जिसे बाद में घटा कर तीन महीने कर दिया गया। अन्य एयरलाइनों ने भी ऐसा ही प्रतिबन्ध लागू किया।
(Photo- Social Media)
2. सलमान खान पर जोक्स
इस महीने ही कुणाल कामरा ने एक स्टैंड-अप शो के दौरान सलमान खान पर जोक किया, जिससे विवाद खड़ा हो गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान कामरा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की योजना बना रहे थे, लेकिन कामरा ने अभी तक अपने जोक्स के लिए माफी नहीं मांगी है। यह जोक सलमान खान के दो प्रमुख कानूनी मामलों - 1998 के ब्लैक बक शिकार मामले और 2002 के हिट-एंड-रन मामले से जुड़ा था।
3. ओला के सीईओ भविश अग्रवाल
कुणाल कामरा ने हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भविश अग्रवाल को सोशल मीडिया पर आलोचना का शिकार बनाया। इसकी पृष्ठभूमि में ओला कंपनी के खिलाफ ग्राहकों की बढ़ती शिकायतों और अनसुलझे रिफंड के मुद्दे थे। इससे पहले कामरा ने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री ठप होने की बात की थी, जिसे लेकर अग्रवाल ने कामरा से कहा था कि "अगर आप इतने चिंतित हैं, तो मदद क्यों नहीं करते? अगर नहीं, तो चुप रहिए और हमें समस्याओं को सुलझाने दीजिए।"
4. बच्चे का 'मॉर्फ' वीडियो विवाद
मई 2020 में कुणाल कामरा ने एक सात साल के बच्चे का एडिटेड वीडियो साझा किया जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए गा रहा था। वीडियो में बच्चे के गाए गए गीत को एक अन्य गाने से बदल दिया गया था। इस पर बच्चे के पिता ने कामरा को इस राजनीति से दूर रहने की चेतावनी दी, और राष्ट्रीय बाल आयोग ने इस मामले का संज्ञान लिया और ट्विटर से वीडियो हटाने को कहा। कामरा ने बाद में पोस्ट हटा दिया।
(Photo- Social Media)
5.ब्राह्मण-बनिया टिप्पणी
मई 2020 में कुणाल कामरा ने सुप्रीम कोर्ट के बारे में टिप्पणी की थी कि यह 'ब्राह्मण-बनिया' मामला है। इस पर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई थी। इससे पहले 2021 में, अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कामरा के खिलाफ अवमानना कार्यवाही की मंजूरी दी थी, आरोप था कि कामरा के सोशल मीडिया पोस्टों में न्यायपालिका और न्यायाधीशों की अवमानना की गई थी।
6. गोडसे के बारे में बयान
सितंबर 2022 में कुणाल कामरा ने विश्व हिंदू परिषद को पत्र लिखकर महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की निंदा करने का आग्रह किया, ताकि यह साबित किया जा सके कि संगठन हिंदू और आतंकवाद विरोधी है। कामरा ने लिखा, "अगर आप सचमुच भारत के बच्चे हैं, तो गोडसे मुर्दाबाद लिखिए, नहीं तो मुझे लगेगा कि आप आतंकवाद समर्थक और हिंदू विरोधी हैं।"