×

सावधान! अगर 31 दिसंबर तक नहीं किया ये काम तो ब्लॉक हो जायेगा आपका कार्ड

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को बेहतर सर्विस देने के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है। ऐसे में जिन ग्राहकों के पास पुराना एटीएम कार्ड (डेबिट कार्ड), उन्हें अगर ग्राहकों ने 31 दिसंबर तक नहीं बदलवाया तो उनका कार्ड ब्लॉक हो जायेगा।

Manali Rastogi
Published on: 13 Dec 2018 4:53 PM IST
सावधान! अगर 31 दिसंबर तक नहीं किया ये काम तो ब्लॉक हो जायेगा आपका कार्ड
X
सावधान! अगर 31 दिसंबर तक नहीं किया ये काम तो ब्लॉक हो जायेगा आपका कार्ड

नई दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को बेहतर सर्विस देने के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है। ऐसे में जिन ग्राहकों के पास पुराना एटीएम कार्ड (डेबिट कार्ड), उन्हें अगर ग्राहकों ने 31 दिसंबर तक नहीं बदलवाया तो उनका कार्ड ब्लॉक हो जायेगा। दरअसल, अब नए चिप वाले ईएमवी कार्ड बैंक अपने ग्राहकों को देता है। ईएमवी कार्ड ज्यादा सुरक्षित होते हैं।

यह भी पढ़ें: अमेठी में किसान नेत्री रीता सिंह बोलीं- समस्यायें लेकर जाने पर मुंह चुराकर भागते हैं राहुल

वहीं, जो लोग अपना कार्ड नहीं बदलवायेंगे, वो एक जनवरी 2019 से अपने कार्ड से पैसे नहीं निकाल पाएंगे। बता दें, पहले मैजिस्ट्रिप (मैग्नेटिक) डेबिट कार्ड इस्तेमाल होते थे लेकिन अब ईएमवी कार्ड आते हैं। इसलिए अगर आप मैजिस्ट्रिप (मैग्नेटिक) डेबिट कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं तो 31 दिसंबर 2018 तक ही उसे आप बदलवा सकते हैं वरना एक जनवरी से बैंकों की एटीएम मशीनें आपके कार्ड को स्वीकार नहीं करेंगी।

यह भी पढ़ें: तेलंगाना: के चंद्रशेखर राव ने ‘बाहुबली मुहूर्त’ में ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

ऐसे में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने ग्राहकों को 31 दिसंबर तक का समय दिया है। ग्राहक इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। यही नहीं, आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की किसी ब्रांच में जाकर भी ऐसा करवा सकते हैं। बैंक ने मैजिस्ट्रिप (मैग्नेटिक) डेबिट कार्ड फरवरी 2017 से जारी करना बंद कर दिया है लेकिन अब इसे पूरी तरह से बंद करने का काम हो रहा है।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story