TRENDING TAGS :
राज्य सरकार ने फानी प्रभावित परिवारों के लिए अतिरिक्त सहायता घोषित की
मुख्य सचिव ए. पी. पधी ने बताया कि जिले के लोगों को बिजली उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। राज्य कैबिनेट ने प्रभावित परिवारों को एक-एक हजार रुपये की अतिरिक्त राशि देने का फैसला किया है।
भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार ने चक्रवात फानी से प्रभावित पुरी जिले में हालात में थोड़े सुधार के बीच प्रभावित परिवारों को शनिवार को एक-एक हजार रुपये की अतिरिक्त सहायता राशि देने की घोषणा की।
ये भी देंखे:मोदी ने ध्यान-साधना करने के बाद किया केदारनाथ के दर्शन
मुख्य सचिव ए. पी. पधी ने बताया कि जिले के लोगों को बिजली उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। राज्य कैबिनेट ने प्रभावित परिवारों को एक-एक हजार रुपये की अतिरिक्त राशि देने का फैसला किया है।
ये भी देंखे:वाराणसी में मोदी को काफिले के साथ यात्रा न करने दे चुनाव आयोग: कांग्रेस
उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवारों को दिए गए दो-दो हजार रुपये के अलावा एक-एक हजार रुपये और दिए जाएंगे। इन परिवारों को 50 किलोग्राम चावल और पॉलीथिन शीट खरीदने के लिए 500 रुपये भी दिए गए हैं।
(भाषा)
Next Story