×

हिंसा से निपटने में विफल पंचकूला के DSP पर गिरी गाज, हुए सस्पेंड

aman
By aman
Published on: 26 Aug 2017 12:15 AM IST
हिंसा से निपटने में विफल पंचकूला के DSP पर गिरी गाज, हुए सस्पेंड
X
हिंसा से निपटने में विफल पंचकूला के DSP पर गिरी गाज, हुए सस्पेंड

चंडीगढ़: डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को यौन शोषण मामले में दोषी सिद्ध करने के बाद उपजी हिंसा से निपटने में विफल पंचकूला के डीएसपी को राज्य सरकार ने देर रात निलंबित कर दिया है।

उनपर आरोप लगाया गया है कि डेरा समर्थकों की भीड़ की जानकारी होने के बावजूद धारा- 144 नहीं लगाई गई। इसका परिणाम यह निकला कि हिंसा भड़क उठी और अब तक 30 लोगों की मौत हो गई और करीब 250 घायल हो गए। इसके अलावा सरकारी संपत्ति और वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया गया।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story