×

Delhi में क्राइम कंट्रोल के लिए बनाए गए हैं ये खास प्लान, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पूरी दी जानकारी

Delhi Crime Control: गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया दिल्ली पुलिस ने अपराध को नियंत्रित करने और दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं।

Sakshi Singh
Published on: 11 March 2025 1:59 PM IST
Nityanand Rai answer on Delhi Crime Control in Parliament
X
दिल्ली अपराध नियंत्रण के सवाल पर सदन में जवाब देते हुए गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय

Delhi Crime Control: दिल्ली में बढ़ रहे अपराध को कंट्रोल करने के लिए सरकार क्या कदम उठा रही है। सदन में इस सवाल का गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में एक लिखित जवाब दिया है। मंत्री ने कहा कि अपराध को कंट्रोल करने के दिल्ली पुलिस ठोस कदम उठाए हैं।

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने अपराध को नियंत्रित करने और दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं। जिनमें सड़कों पर पुलिस की दृश्यता बढ़ाना, स्थानीय पुलिस, पीसीआर स्टाफ और ट्रैफिक पुलिस द्वारा एकीकृत गश्त, स्थानीय पुलिस द्वारा दोपहिया वाहनों की नियमित जांच, और ट्रैफिक और पीसीआर के साथ संयुक्त जांच, शहर के अपराध हॉटस्पॉट स्थानों पर गश्त के लिए प्रखर (स्ट्रीट क्राइम पेट्रोल वैन), संगठित अपराध के खिलाफ कार्रवाई, जन संपर्क और अन्य सामुदायिक दृष्टिकोण कार्यक्रमों के माध्यम से नागरिक केंद्रित पुलिसिंग शामिल हैं।

खबर अपडेट की जा रही है... तब तक के लिए आप हमारे साथ बने रहें...

Sakshi Singh

Sakshi Singh

Senior Content Writer

मेरा नाम साक्षी सिंह है। मूलत: प्रयागराज की रहने वाली हूं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने बैचलर और मास्टर दोनों ही जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन विषय से किया है। पत्रकारिता की शुरुआत दैनिक जागरण (प्रिंट) से किया। दैनिक भास्कर (डिजिटल) में प्रयागराज में फील्ड रिपोर्टर रही। इसके बाद मैंने अमृत विचार, राजस्थान पत्रिका और नवभारत डिजिटल में लगभग 18 महीने बतौर कंटेट राइटर काम किया। इस संस्थान में नेशनल और इंटरनेशनल की रियल टाइम की खबरें लिखती रही। इसके साथ ही इस संस्थान में मैंने यहां शिफ्ट इचार्ज के तौर पर टीम भी लीड किया है। इस क्षेत्र में काम करते हुए लगभग साढ़े तीन साल से ज्यादा समय हो गए हैं। मेरी रुचि और पकड़ लगभग सभी विषयों पर है। लेकिन इंडियन पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशन्स में विशेष दिलचस्पी है।

Next Story