×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Congress: कांग्रेस को ITAT से तगड़ा झटका, बैंक खातों पर आयकर की कार्रवाई पर स्टे याचिका खारिज

Congress: आयकर विभाग ने कांग्रेस और यूथ कांग्रेस से जुड़े चार बैंक अकाउंट को फ्रीज कर दिया था। विभाग ने 210 करोड़ की रिकवरी मांगी है। यानी कांग्रेस को यह रकम पैनल्टी के तौर पर आयकर विभाग को देनी होगी।

Ashish Kumar Pandey
Published on: 8 March 2024 6:55 PM IST
Big blow to Congress from ITAT, stay petition rejected on income tax action on bank accounts
X

कांग्रेस को ITAT से तगड़ा झटका, बैंक खातों पर आयकर की कार्रवाई पर स्टे याचिका खारिज: Photo- Social Media

Congress: कांग्रेस को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं, हर रोज कोई ने कोई विधायक, पूर्व सांसद या कार्यकर्ता पार्टी छोड़ रहा है। अब कांग्रेस को आयकर विभाग से बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस को आयकर अपीलीय प्राधिकरण (ITAT) से जोर का झटका लगा है। ITAT ने शुक्रवार को कांग्रेस की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें पार्टी ने अपने बैंक खातों पर आयकर विभाग की कार्रवाई पर स्टे की मांग की थी।

ताकि वे हाईकोर्ट में अपील दायर कर सकें

दरअसल, आयकर विभाग ने कांग्रेस और यूथ कांग्रेस से जुड़े चार बैंक अकाउंट को फ्रीज कर दिया था। विभाग ने 210 करोड़ की रिकवरी मांगी है। यानी कांग्रेस को यह रकम पैनल्टी के तौर पर विभाग को देनी होगी। इसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने आयकर अपीलीय प्राधिकरण में अपील की थी, लेकिन इस अपील को खारिज कर दिया गया है। प्राधिकरण के आदेश की घोषणा के बाद कांग्रेस की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील विवेक तन्खा ने आईटीएटी से आदेश को 10 दिनों के लिए स्थगित रखने का आग्रह किया ताकि वे हाईकोर्ट में अपील दायर कर सकें। उन्होंने कहा, चूंकि आपने स्टे आवेदन खारिज कर दिया है, जिसके पार्टी के लिए दूरगामी परिणाम होंगे। क्या मैं अदालत से आदेश को 10 दिनों के लिए स्थगित रखने का अनुरोध कर सकता हूं ताकि मैं हाईकोर्ट जा सकूं? हालांकि, अपीलीय न्यायाधिकरण ने यह कहते हुए याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया कि उन्हें इस तरह के आदेश पारित करने का अधिकार नहीं है।

जानिए वह कारण जिससे फ्रीज हुए अकाउंट?

ये पूरा मामला 2018-2019 के इनकम टैक्स रिटर्न से जुड़ा बताया जा रहा है। आयकर विभाग ने कांग्रेस से पैनल्टी के तौर पर 210 करोड़ की रिकवरी मांगी है। अजय माकन के मुताबिक, इस एक्शन के दो कारण हैं। पहला- हम लोगों को 31 दिसंबर 2019 तक अपने अकाउंट से संबंधित जानकारी आयकर विभाग को देनी थी। उस समय 40-45 दिन लेट रिटर्न सब्मिट किया गया था। आमतौर पर भी लोग 10-15 दिन लेट हो जाते हैं। दूसरा कारण यह है कि 2018-19 चुनावी वर्ष था। उस चुनावी वर्ष में कांग्रेस के 199 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। उसमें से 14 लाख 40 हजार रुपए कांग्रेस के सांसद और विधायकों ने अपने वेतन का हिस्सा जमा करवाया था। ये पैसा कैश में जमा किया गया था। कैश में पैसा आने की वजह से आयकर विभाग ने कांग्रेस पर 210 करोड़ रुपए की पैनल्टी लगा दी है।

कांग्रेस ने दिया ये तर्क

सुनवाई के दौरान एडवोकेट तन्खा ने तर्क दिया कि आईटी के दावे के विपरीत, राजनीतिक दल फंड के लिए विवश है, खासकर क्योंकि उसे आगामी चुनावों के लिए अपने अभियान के वित्तपोषण के लिए संसाधनों की आवश्यकता है। तन्खा के मुताबिक, अगर पार्टी आगामी चुनाव में केवल 350 सीटों पर भी चुनाव लड़ती है, तो उसे प्रत्येक उम्मीदवार के खर्च का 50 प्रतिशत वहन करना पड़ सकता है, जो एक महंगा मामला साबित हो सकता है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के मुताबिक लोकसभा चुनाव में एक उम्मीदवार 95 लाख रुपये तक खर्च कर सकता है।

21 फरवरी को, आईटी ने तर्क दिया था कि राजनीतिक दल के पास 657 करोड़ रुपये का कोष, 340 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति के अलावा 380 करोड़ रुपये की नकद है। आगे तर्क दिया गया कि इससे आगामी चुनावों में कांग्रेस की गतिविधियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा और इसलिए मांग पर रोक लगाने की जरूरत नहीं है।

अजय माकन ने लगाए थे ये आरोप

16 फरवरी को कांग्रेस के कोषाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता अजय माकन ने आरोप लगाया था कि पार्टी और यूथ कांग्रेस के चार बैंक खाते आयकर विभाग ने फ्रीज कर दिए हैं और 2018-19 का आयकर रिटर्न केस के सिलसिले में 210 करोड़ रुपये की मांग की गई है। उस दिन बाद में, तन्खा ने कहा कि आईटीएटी ने कांग्रेस को यह कहते हुए बैंक खाता संचालित करने की अनुमति दी थी कि उन पर केवल ग्रहणाधिकार होगा। हालांकि, आईटी विभाग ने तर्क दिया कि उसने कांग्रेस के बैंक खाते में लेनदेन पर रोक लगाने के लिए बैंकों को आदेश जारी नहीं किया था। उन्होंने आईटी पर पार्टी के खातों से 65 करोड़ रुपये निकालने का भी आरोप लगाया था।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story