TRENDING TAGS :
शेयर बाजार: सेंसेक्स 34,000 से नीचे, डॉलर के मुकाबले रुपये में दर्ज हुई गिरावट
मुंबई: देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को गिरावट का रुख है। सेंसेक्स 34,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से लुढ़क कर 33723.53 पर आ गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.30 बजे 846.20 अंकों की गिरावट के साथ 33,938.88 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 258.55 अंकों की गिरावट के साथ 10,201.55 पर कारोबार करते देखे गए।
यह भी पढ़ें: बर्थडे स्पेशल: सीनियर बच्चन का 76वां जन्मदिन आज, यहां जानें उनसे जुड़ी रोचक बातें
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 697.07 अंकों की गिरावट के साथ 34,063.82 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 290.3 अंकों की कमजोरी के साथ 10,169.80 पर खुला।
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में फिर गिरावट
भारतीय मुद्रा रुपये में फिर कमजोरी दर्ज की गई। गुरुवार सुबह डॉलर के मुकाबले रुपया 74.46 पर रहा।
--आईएएनएस