TRENDING TAGS :
फिसलन जारी! सेंसेक्स में 27 अंकों की गिरावट, निफ्टी भी फिसला
मुंबई : देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचंकांक सेंसेक्स 26.87 अंकों की गिरावट के साथ 31,599.76 पर और निफ्टी 1.10 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 9,871.50 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 59.18 अंकों की तेजी के साथ 31685.81 पर खुला और 26.87 अंकों या 0.08 फीसदी गिरावट के साथ 31,599.76 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,693.59 के ऊपरी और 31,455.65 के निचले स्तर को छुआ।
ये भी देखें: सही पकड़े हैं! अब ‘बेकाबू’ क्रिकेटरों को जाना होगा मैदान से बाहर
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 67.52 अंकों की तेजी के साथ 15,500.05 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 173.15 अंकों की तेजी के साथ 16,136.28 पर बंद हुआ।
ये भी देखें:रोहिंग्या मुद्दा: वरुण ने अपनी ही सरकार को दिलाई ‘अतिथि देवो भव:’ की याद
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 2.65 अंकों की गिरावट के साथ 9,875.25 पर खुला और 1.10 अंकों या 0.01 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 9,871.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 9,891.35 के ऊपरी और 9,813.00 के निचले स्तर को छुआ।
ये भी देखें:हार को रहो तैयार! BJP के हाथ से फिसलने को बेकरार हैं गुजरात और मध्य प्रदेश
बीएसई के 19 सेक्टरों में से 16 में तेजी रही। रियल्टी (2.64 फीसदी), धातु (2.49 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.20 फीसदी), औद्योगिक (0.47 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवाएं (0.28 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में- दूरसंचार (1.14 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.37) और प्रौद्योगिकी (0.23) शामिल रहे।