×

Bharat Jodo Nyay Yatra: बंगाल में राहुल गांधी की कार पर पथराव, शीशा टूटा, अधीर रंजन चौधरी का आया ये बयान

Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी की अगुवाई में चल रही कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज एकबार फिर बिहार से पश्चिम बंगाल में दाखिल हो गई है। लेकिन बंगाल पहुंचते ही बड़ी घटना हो गई। मालदा जिले में राहुल गांधी की कार पर किसी ने पत्थर फेंक दिया, जिसके कारण कार का शीशा टूट गया।

Krishna Chaudhary
Published on: 31 Jan 2024 3:30 PM IST (Updated on: 31 Jan 2024 3:35 PM IST)
Stones pelted on Rahul Gandhis car in Bengal, glass broken, Adhir Ranjan Chaudharys statement came
X

बंगाल में राहुल गांधी की कार पर पथराव, शीशा टूटा, अधीर रंजन चौधरी का आया ये बयान: Photo- Social Media

Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी की अगुवाई में चल रही कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज एकबार फिर बिहार से पश्चिम बंगाल में दाखिल हो गई है। लेकिन बंगाल पहुंचते ही बड़ी घटना हो गई। मालदा जिले में राहुल गांधी की कार पर किसी ने पत्थर फेंक दिया, जिसके कारण कार का शीशा टूट गया।

घटना के बाद मौके पर थोड़े समय के लिए अफरातफरी का माहौल रहा। हालांकि, राहुल गांधी को किसी प्रकार की चोट नहीं पहुंची है और वह पूरी तरह सुरक्षित हैं। दरअसल, ये घटना ऐसे समय में हुई है, जब सीएम ममता बनर्जी ने बंगाल में इंडिया ब्लॉक से हटकर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

अधीर रंजन ने पुलिस पर बोला हमला

बंगाल कांग्रेस प्रमुख और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जिस वाहन में यात्रा कर रहे थे, उसकी पिछली खिड़की का शीशा पथराव के बाद टूट गया। यह अस्वीकार्य है। उन्होंने आगे कहा कि हो सकता है कि भीड़ के बीच किसी ने पीछे से पथराव किया। पुलिस बल इसे नजरअंदाज कर रहा है। जरा सा ध्यान हटने से बहुत कुछ हो सकता है। ये एक छोटी सी घटना है, पर कुछ भी हो सकता था।

घटना पर कांग्रेस का आया आधिकारिक बयान

जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी के वाहन पर हमला मालदा के हरिश्चंद्रपुर इलाके में तब हुआ जब उनका काफिला बिहार से बंगाल में प्रवेश कर रहा था। कांग्रेस की ओर से इस घटना पर आधिकारिक बयान आया है। पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पथराव की घटना का खंडन करते हुए एक्स पर लिखा, ग़लत खबर का स्पष्टीकरण ज़रूरी है राहुल जी से मिलने अपार जनसमूह आया हुआ था, एक महिला उनसे मिलने के लिये जब एकदम से आगे आ गयीं, तब कार को अचानक रोकना पड़ा सुरक्षा घेरे में इस्तेमाल किए जाने वाले रस्से से कार की विंडशील्ड टूट गई राहुल जी न्याय की लड़ाई मुस्तैदी से लड़ रहे हैं और यह देश ना सर्फ उनके साथ खड़ा है बल्कि उनको सुरक्षित भी रखे रहेगा।

टीएमसी का दावा बंगाल नहीं बिहार में हुआ हमला

वहीं, घटना को लेकर सत्तारूढ़ तृणमुल कांग्रेस की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है। टीएमसी के निशाने पर बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी हैं। पार्टी ने कांग्रेस पर गलत सूचनाएं फैलाकर बंगाल को बदनाम करने का आरोप लगाया है। टीएमसी नेता देबांगशु भट्टाचार्य ने दावा किया कि राहुल की गाड़ी पर बंगाल नहीं बिहार में हमला हुआ है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से टीएमसी ने दूरी बना रखी है। यहां तक की कांग्रेस को रैली करने तक की इजाजत नहीं दी जा रही है। सीएम ममता बनर्जी ने आज एकबार फिर स्पष्ट किया कि बंगाल में बीजेपी से असली लड़ाई उन्हीं की है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story