TRENDING TAGS :
Vande Bharat: चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा रेलवे ट्रैक पर वंदे भारत ट्रेन को पलटाने, हदसा टला
Vande Bharat: चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा रेलवे ट्रैक पर वंदे भारत ट्रेन को पलटाने के लिए पत्थर लगाए थे। लेकिन रेलवे कर्मचारियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।
Vande Bharat: वंदे भारत ट्रेन एक बार फिर हादसे की शिकार होते-होते बची। चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा रेलवे ट्रैक पर वंदे भारत ट्रेन को पलटाने के लिए पत्थर लगाए थे। लेकिन रेलवे कर्मचारियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में रेल कर्मचारियों को ट्रैक से पत्थरों को हटाते हुए साफ देखा जा सकता है। बता दें कि उदयपर-जयपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत 24 सितंबर, 2023 को हुई थी। शुरू हुए अभी सात दिन ही हुए हैं। इस तरह की घटना किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रही है।
पांच राज्यों से होकर गुजरती है वंदे भारत
ज्ञात हो कि उदयपुर-जयपुर वंदे भारत सपेशल ट्रेन पांच राज्यों से होकर गुजरती है। इन राज्यों में- उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर और जयपुर का नाम शामिल है। यह ट्रेन किशनगढ़, अजमेर, भीलवाड़ा, चंदेरिया, मावली जंक्शन और राणा प्रताप नगर स्टेशन पर रुकती है। वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह करीब 7:50 बजे पर उदयपुर से रवाना होती है और दोपहर करीब 1:50 बजे जयपुर पहुंचती है।
25 सितंबर को फेके गए थे पत्थर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते 24 सितंबर को वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इसके अगले ही दिन उदयपुर से जयपुर के लिए जा रही वंदे भारत एक्सप्रेसवे पर पथराव किया गया। घटना गंगरार क्षेत्र में मेवाड़ यूनिवर्सिटी के पास सुबह करीब 9.30 बजे हुई थी, जहां एक अज्ञात व्यक्ति ने पत्थर फेंका था, जिससे एक्सप्रेस की खिड़की के कांच चिटक गए थे। बता दें कि आए दिन वंदेभारत पर हमला होते रहते हैं।