TRENDING TAGS :
Earthquake Alert: बिहार, नेपाल से लेकर पाकिस्तान तक महसूस हुए भूकंप के तेज झटके, तीनों जगह अलग-अलग रही तीव्रता
Earthquake Alert: बिहार और नेपाल के कई इलाकों में शुक्रवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। रात 2 बजकर 36 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 मापी गई।
Earthquake Alert:
Earthquake Alert: बिहार और नेपाल के कई इलाकों में शुक्रवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। रात 2 बजकर 36 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 मापी गई। इसके अलावा, पाकिस्तान में भी भूकंप आया, जहां इसकी तीव्रता 4.5 दर्ज की गई। हालांकि, तीनों स्थानों से अब तक किसी बड़े जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
भूकंप के खतरनाक जोन में स्थित देश
नेपाल में आए इस भूकंप का केंद्र लोबुचे से 84 किलोमीटर उत्तर-उत्तर-पश्चिम में था, जिसकी गहराई 10 किलोमीटर थी। नेपाल दुनिया के सबसे संवेदनशील भूकंपीय क्षेत्रों में से एक है, जिसे 'सबसे ज्यादा एक्टिव टेक्टोनिक जोन' माना जाता है। नेपाल में पहले भी कई बार भूकंप आ चुके हैं, जिससे बड़े पैमाने पर तबाही हुई है। पिछले साल नवंबर में 6.4 तीव्रता के भूकंप ने नेपाल में भयानक विनाश किया था, जिसमें 157 लोगों की जान चली गई थी और हजारों लोग घायल हो गए थे। इस आपदा में 8,000 से ज्यादा घर भी क्षतिग्रस्त हुए थे।
बिहार में भी महसूस हुए झटके
बिहार में भी इस भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। इससे पहले, पिछले महीने भी बिहार और नेपाल में भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 7.1 दर्ज की गई थी। हालांकि, इस बार भूकंप की तीव्रता थोड़ी कम रही और अब तक किसी गंभीर क्षति की खबर नहीं है।
पाकिस्तान में सुबह महसूस किए गए झटके
पाकिस्तान में भी शुक्रवार सुबह 5 बजकर 14 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता 4.5 मापी गई। यहां भी किसी जान-माल की हानि की सूचना नहीं मिली है।