TRENDING TAGS :
Earthquake: तिब्बत में आये भूकंप से अब तक 53 लोगों की मौत, दिल्ली और पटना में भी दिखा असर
Earthquake: आज सुबह तिब्बत में आये जोरदार भूकंप से अब तक 53 लोगों की मौत हो गई है।
Earthquake: आज सुबह करीब साढ़े छह बजे तिब्बत और नेपाल में जोरदार भूकंप आया। जिसका असर भारत और बांग्लादेश में भी दिखाई दिया। इस भूकंप का केंद्र तिब्बत था। जिसकी तीव्रता 7.1 मापी गई है। इस भूकंप से भारी तबाही मची है। जिसके चलते अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 62 घायल बताये जा रहे हैं। बता दें कि इस भूकंप से नेपाल के काठमांडू, धाडिंग, सिंधुपालचौक, कावरे, मकवानपुर और कई अन्य जिलों में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए हैं। आज सुबह जब भूकंप के तेज झटके महसूस हुए तब लोग अपने घरों से बाहर आ गए। भूकंप के समय लोग काफी डरे हुए भी थे। पिछले कुछ समय से ऐसा देखा जा रहा है कि न सिर्फ भारत बल्कि देश के कई हिस्सों में भूकंप की काफी ज्यादा घटनाएं हो रही है।
आपको बता दें कि पृथ्वी के अंदर सात टेक्टोनिक प्लेटें होती हैं जो लगातार अपनी जगह पर घूमती रहती है। कभी कभी इन प्लेटों के बीच घर्षण और टकराव भी हो जाता है जिसके कारण भूकंप का अनुभव किया जाता है।
भूकंप को नापने के लिए रिक्टर मैग्नीट्यूड स्केल का इस्तेमाल करते हैं। यह स्केल एक से नौ तक होती है। भूकंप को उसके केंद्र से नापा जाता है। यानी उस केंद्र से निकलने वाली ऊर्जा को इसी स्केल पर मापा जाता है। अगर स्केल पर एक तक माप आया है तो तो भूकंप की तीव्रता कम होगी और अगर स्केल पर नौ तक आंकड़े पहुंचे है तो यानी भूकंप के झटके काफी ज्यादा तेज है। और ऐसी स्थिति में बेहद तबाही वाला मंजर भी हो सकता है। जहाँ पर भूकंप का केंद्र होगा वहां भीषण नुकसान भी देखने को मिल सकता है। लेकिन जैसे जैसे लहरें दूर जाती है उसका असर कमजोर हो जाता है। अगर रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 7 दिखती है तो उसके आसपास के 40 किलोमीटर के दायरे में तेज झटके महसूस हो सकते हैं।