×

Strongest Beer in India: भारत में सबसे स्ट्रांग बियर, पीते ही चढ़ जाएगा नशा

Strongest Beer in India: आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ब्रांड्स के बारे में जो काफी स्ट्रांग अल्कोहल कंटेंट के साथ मार्किट में एवेलेबल हैं।

Shweta Srivastava
Published on: 26 July 2022 8:46 PM IST
Strongest Beer in India
X

Strongest Beer in India (Image Credit-Social Media)

Strongest Beers in India: मौसम चाहे कोई भी हो लेकिन बियर का लुफ्त तो हर सीजन में उठया जा सकता है। वहीँ अब उत्तर प्रदेश समेत भारत के हर कोने में बियर की अलग-अलग वैरायटी मिलने लगी है। और इनमे से कई ब्रांड्स देसी हैं जिनकी पॉपुलैरिटी दिनों दिन बढ़ती जा रही है।

पूरी दुनिया में बियर के शौकीनों की तादाद काफी ज़्यादा है। हर मौसम में लोग इसका आनंद उठना खूब पसंद करते हैं। उत्तर प्रदेश के अलावा भारत के कोने कोने में इसकी कई वैराइटियां मौजूद हैं। जिन्हे बियर के शौक़ीन लोग काफी चाव के साथ पीते हैं। इनमे से ज़्यादातर ऐसे ब्रांड हैं जो देसी हैं। जो अब लोगों के बीच खासे पॉपुलर हो चुके हैं। वैसे अभी भी कुछ लोगों को विदेशी ब्रांड्स ही पसंद है और वो उनकी फर्स्ट चॉइस बने हुए हैं। वहीँ आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ब्रांड्स के बारे में जो काफी स्ट्रांग अल्कोहल कंटेंट के साथ मार्किट में एवेलेबल हैं।

Bro Code Beer

इस बियर में अल्कोहल की मात्रा 15 प्रतिशत है। साथ ही ये सबसे ज़्यादा अल्कोहल कंटेंट वाली बियर की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है।

Kingfisher Strong

विजय माल्या की कंपनी United Breweries Group न सिर्फ भारत में बल्कि आस पास के देशों में भी इसे खूब पसंद किया जाता है। ये एक प्योर इंडियन ब्रांड है।

Godfather

गॉडफादर भी काफी स्ट्रांग बियर में शुमार है इसमें अल्कोहल की मात्रा 8 प्रतिशत होती है। लोगों के बीच ये काफी पॉपुलर है वैसे ये थोड़ी सस्ती और टेस्ट के मामले में काफी अच्छी मानी जाती है।

Simba Strong

सिम्बा एक प्रीमियम बियर है इसमें अल्कोहल की मात्रा 8 प्रतिशत होती है। इसे भारतीय मार्केट में आए ज़्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन इसने मार्केट में अपनी काफी अच्छी पकड़ बना ली है।

Knock Out

जैसा नाम वैसा ही है इस बियर का दम। इस बियर में अल्कोहल की मात्रा 8 प्रतिशत होती है। इसकी टैग लाइन है 'जगाओ अंदर का हीरो और दिखाओ असली दम'! वहीँ इस बियर का दम कुछ ऐसा है कि ये पहली बार पीने वाले को ढेर भी कर सकती है।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story