TRENDING TAGS :
अब स्वामी के निशाने पर आरबीआई गवर्नर, कहा राजन को हटा कर शिकागो भेजो
नई दिल्ली: बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की तिरछी नजर अब आरबीआई गवर्नर पर पड़ गई है। स्वामी ने कहा है, कि आरबीआई के गवर्नर रघुराम राजन हमारे देश के लिए ठीक नहीं हैं, उन्हें शिकागो भेज देना चाहिए। और यह काम बहुत जल्द किया जाना चाहिए।
राजन से देश को नुकसान
-स्वामी ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन देश के लिए उपयुक्त नहीं हैं।
-स्वामी ने देश की इकॉनमी को लेकर राजन के कदमों की आलोचना की।
-राजन ने ब्याज दरें बढ़ा दी हैं, जिससे लोग परेशान हैं।
-राजन के कदमों से देश में बेरोजगारी बढ़ गई है।
-उन्होंने कहा कि रघुराम राजन की वजह से देश को नुकसान हो रहा है, इसलिए उन्हें शिकागो भेज देना चाहिए।
आरबीआई के गवर्नर रघुराम राजन (फाइल फोटो)
टर्म पूरा न करें
-राजन का कार्यकाल इसी साल सितंबर में खत्म हो रहा है।
-लेकिन स्वामी चाहते हैं, कि उनका टर्म पूरा होने से पहले ही उन्हें हटा देना चाहिए।
-स्वामी ने सवाल किया कि आखिर हम इंतजार क्यों कर रहे हैं।
-स्वामी इससे पहले भी पीएम मोदी से राजन को हटाने की अपील कर चुके हैं।