TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

स्वामी अब हुड्डा को कटघरे में नहीं करेंगे खड़ा, गवाह के तौर पर बुलाने की अर्जी ली वापस

Rishi
Published on: 15 May 2017 3:48 PM GMT
स्वामी अब हुड्डा को कटघरे में नहीं करेंगे खड़ा, गवाह के तौर पर बुलाने की अर्जी ली वापस
X

नई दिल्ली : बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ नेशनल हेराल्ड मामले में गवाह के तौर पर बुलाए जाने की मांग के अपने आवेदन को सोमवार को वापस ले लिया। स्वामी ने महानगर दंडाधिकारी लवलीन से कहा कि वह अपने पिछले महीने दिए गए आवेदन को वापस लेना चाहते हैं, जिसमें उन्होंने हुड्डा और हरियाणा के तीन अधिकारियों को मामले में गवाह के तौर पर बुलाने की मांग की थी।

ये भी देखें : दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा- वैवाहिक दुष्कर्म ‘गंभीर मसला’

इन तीन अधिकारियों में संदीप सिंह ढिल्लन, जो उस समय हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से जुड़े थे, आईएएस अधिकारी विनीत गर्ग और तत्कालीन वित्तीय आयुक्त (टाउन एंड कंट्री प्लानिंग) शकुंतला जाखू शामिल हैं।

अदालत ने स्वामी को इसके लिए अनुमति दे दी। स्वामी ने अदालत से यह भी कहा कि वह मामले से जुड़े दस्तावेजों की मांग के लिए एक नया आवेदन दायर करेंगे।

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता जनार्दन द्विवेदी और अन्य लोगों से जिरह के लिए स्वामी की याचिका पर आगे की सुनवाई के लिए अदालत ने मामले को एक जुलाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया। सोनिया व राहुल के अलावा कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा, ऑस्कर फर्नांडिस, सुमन दूबे और सैम पित्रोदा मामले में मुकदमे का सामना कर रहे हैं।

स्वामी ने नेशनल हेराल्ड का प्रकाशन करने वाले एजेएल के अधिग्रहण में यंग इंडियन द्वारा धोखाधड़ी को लेकर शिकायत दर्ज की हुई है। यंग इंडियन कंपनी में सोनिया गांधी व राहुल गांधी दोनों के पास 38-38 फीसदी की हिस्सेदारी है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story