×

स्वामी बोले- दूसरी शादी के बाद मानसिक संतुलन खो बैठे हैं दिग्विजय सिंह

aman
By aman
Published on: 31 Oct 2016 10:48 PM IST
स्वामी बोले- दूसरी शादी के बाद मानसिक संतुलन खो बैठे हैं दिग्विजय सिंह
X

नई दिल्ली: भोपाल सेंट्रल जेल से फरार सिमी आतंकियों के एनकाउंटर पर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने सवाल खड़े किए थे। उन्होंने पूछा था कि 'सिमी सदस्य जेल से खुद फरार हुए थे या इसके पीछे किसी का हाथ था।' दिग्विजय सिंह के इस आरोप पर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने चुटकी लेते हुए कहा है कि 'लगता है दूसरी शादी के बाद दिग्विजय सिंह का मानसिक संतुलन खराब हो गया है इसलिए उनके बेफिजूल बातों पर कमेंट करना बेकार है।'

'मानसिक स्थिति और बिगाड़ने का कोई तुक नहीं'

सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, 'दिग्विजय सिंह ने कई ऐसे बयान दिए जो गलत और हास्यास्पद हैं। उन्होंने एक बार यह भी कहा था कि आईपीएस ऑफिसर हेमंत करकरे को आरएसएस ने मारा था। दूसरी शादी के बाद लगता है उनका मानसिक संतुलन खराब हो गया है। इसलिए उनके बयान का जवाब देकर उनकी मानसिक स्थिति और बिगाड़ने का कोई तुक नहीं बनता।'

दिग्विजय ने आरएसएस पर लगाया था आरोप

गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेसी नेता ने जेल से सिमी सदस्यों के दूसरी बार भाग जाने को एक बडी 'साजिश' बताया था। दिग्विजय सिंह ने कहा था, 'यह काफी गंभीर मामला है। पहले सिमी सदस्य खांडवा की जेल से भाग गए थे। अब सिमी सदस्य भोपाल की जेल से भागे। मैं लगातार दोहराता आ रहा हूं कि देश में होने वाली सभी मुस्लिम विरोधी गतिविधियों में आरएसएस सदस्यों और सहयोगी संगठनों का हाथ होता है। जेल से फरार होने वाले कैदियों के मामले की भी जांच होनी चाहिए कि इसके पीछे किसी का हाथ है या नहीं।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story