×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

'मिशन 2024' के लिए मुस्लिम वोटर्स पर बीजेपी की नजर, यूपी-बिहार सहित इन राज्यों में विश्वास जीतने का ये है प्लान

BJP Sufi Abhiyan: 'सूफी संवाद' कार्यक्रम देश के कई राज्यों में चलाया जा रहा है। इसमें उत्तर प्रदेश सबसे प्रमुख है। यहां पार्टी की विशेष नजर है जहां से लोकसभा की 80 सीटें आती हैं।

Aman Kumar Singh
Published on: 16 March 2023 4:27 AM IST
मिशन 2024 के लिए मुस्लिम वोटर्स पर बीजेपी की नजर, यूपी-बिहार सहित इन राज्यों में विश्वास जीतने का ये है प्लान
X
मुस्लिम समुदाय के साथ पीएम नरेंद्र मोदी (Social Media)

BJP Muslim Outreach Program : अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 'मुस्लिम आउटरीच कार्यक्रम' (Muslim Outreach Program) के तहत बुधवार (15 मार्च) से सूफी संवाद महाअभियान (BJP Sufi Abhiyan) शुरू किया है। इसके लिए बीजेपी मुख्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके लिए पार्टी ने 150 गैर राजनीतिक लोगों खासकर 'प्रोफेशनल्स' की एक टीम बनाई है। ये टीम मोदी सरकार द्वारा मुस्लिमों के लिए किए गए कामों का प्रचार-प्रसार करेगी।

सालभर तक पूरे देश में कार्यक्रम चलाने की योजना है। इसका समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के साथ होगी। आपको बता दें, देश के करीब 60 सीटों को लक्ष्य बनाकर इस आउटरीच प्रोग्राम को डिजाइन किया गया है। बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा (BJP Minority Front) द्वारा चलाए जा रहे 'सूफी संवाद महाअभियान' देशभर में मुस्लिम बहुल इलाकों में चलाया जाएगा।

ऐसे इलाकों में होगा 'सूफी संवाद'

जानकारी के अनुसार 'सूफी संवाद' बीजेपी के 'मिशन 2024' (BJP Mission 2024) का अहम हिस्सा है। सूफी संवाद को उन इलाकों में चलाया जाएगा, जहां मुस्लिम आबादी 20 फीसदी से अधिक होगी। इसमें उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), बिहार (Bihar), केरल (Kerala), पश्चिम बंगाल (West Bengal) सहित अन्य राज्यों में सघन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

यूपी-बिहार में कहां-कहां होंगे कार्यक्रम?

बीजेपी की नजर यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों पर विशेष तौर पर है। आपको बता दें, यूपी में सहारनपुर, मेरठ, रामपुर, आजमगढ़ में 'मुस्लिम आउटरीच कार्यक्रम' होंगे। वहीं, बिहार के किशनगंज (Kishanganj), अररिया (Araria), कटिहार (Katihar) जैसे मुस्लिम बाहुल्य लोकसभा क्षेत्रों में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही, पश्चिम बंगाल और केरल में भी कार्यक्रम आयोजित होंगे।

पीएम मोदी ने किया था आह्वान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बीजेपी की तेलंगाना कार्यसमिति में अल्पसंख्यक समुदाय तक अपनी पहुंच स्थापित करने की बात कही थी। साथ ही, पीएम मोदी ने इस तरह के 'संवाद कार्यक्रम' को स्थापित करने का आग्रह पार्टी नेताओं से किया था।

मुस्लिमों के बीच भी अपनी पैठ बनाने की कवायद

दरअसल, बीजेपी मिशन 2024 को लेकर खास कोशिशों में जुटा है। बीजेपी अल्पसंख्यक समाज खासकर मुस्लिमों के बीच भी अपनी पैठ बनाने की कवायद में जुटी है। बीजेपी का प्रयास है कि, आगामी लोकसभा चुनाव में पिछले दो आम चुनावों यानी 2019 और 2014 की तुलना में अल्पसंख्यकों का अधिक से अधिक विश्वास हासिल किया जा सके। इसके लिए मोदी सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय (Minority community) के लिए किए तमाम प्रयासों को आम लोगों तक पहुंचाकर अपने पक्ष में माहौल बनाने का निरंतर प्रयास कर रही है।



\
Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story