TRENDING TAGS :
U'KHAND : चीनी मिल ने 20 करोड़ रुपए किसानों के खाते में डाले
जसपुर : सात जनवरी तक खरीदे गए 8.43 लाख कुंतल गन्ने का नादेही चीनी मिल ने 19 करोड़ 89 लाख 12 हजार रुपए किसानों के खाते में भेज दिया गया है। जो 240 रुपए प्रति कुंतल की दर से अग्रिम भुगतान किया गया।
मिल प्रबंधक ने बताया
मिल प्रबंधक आरके सेठ ने बतया कि वर्तमान पेराई सत्र 2015-16 के दौरान चीनी मिल नादेही ने पांच फरवरी तक 14,22,000 कुंतल गन्ना पेराई कर 1,37,290 कुंतल चीनी का उत्पादन कर लिया है। जिससे मिल की ऑन डेट रिकवरी 10.13 तथा टू डेट रिकवरी 9.72 है। चीनी रिकवरी में चीनी मिल नादेही वर्तमान में उत्तराखंड राज्य की सहकारी व निजी क्षेत्र की चीनी मिलों में प्रथम स्थान पर चल रही है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
Next Story