×

पंजाब में गन्ना किसानों के अच्छे दिन, मिलेगा 876.43 करोड़ का पैकेज

Rishi
Published on: 6 Jun 2018 10:12 PM IST
पंजाब में गन्ना किसानों के अच्छे दिन, मिलेगा 876.43 करोड़ का पैकेज
X

नई दिल्ली : पंजाब के सहकारिता मंत्री स. सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह राज्य के गन्ना किसानों के लिए 876.43 करोड़ रुपये के पैकेज देने का वादा किया है। रंधावा ने यहां कृषि भवन में बुधवार को राधामोहन सिंह से मुलकात कर उनसे पंजाब के किसानों के लिए 876.43 करोड़ रुपये के पैकेज की मांग की थी। उन्होंने एक विज्ञप्ति में बताया कि केंद्रीय कृषि मंत्री ने उनकी मांग मंजूर कर ली है।

ये भी देखें :7000 करोड़ के पैकेज से गन्ना किसानों का मुंह ‘मीठा’ करेगी सरकार, आज है फैसला

रंधावा ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री से प्रदेश की 3367 प्राथमिक सहकारी समितियों के कंप्यूटरीकरण के लिए भारत सरकार के हिस्से का फंड जारी करने की मांग की।

ये भी देखें : Good news ! 2 लाख 60 हजार डाक सेवकों का वेतन-भत्ता 56 फीसदी बढ़ाया

उन्होंने अर्ध सरकारी पत्र सौंपते हुए बताया कि प्रति सोसायटी 3 लाख रुपये लगेंगे और इस हिसाब से सभी समितियों के कंप्यूटरीकरण का प्रोजेक्ट 106 करोड़ रुपये का है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story