×

Sukesh Chandrashekhar: 'नोरा चाहती थी मैं जैकलीन को छोड़ उसके साथ..' 'महाठग' के लेटर बम से नया धमाका

Sukesh Chandrashekhar: तिहाड़ में बंद सुकेश चंद्रशेखर की नई चिट्ठी में नोरा फतेही पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। चिट्ठी में सुकेश ने कहा, कि मैं और जैकलीन दोनों गंभीर रिश्ते में थे।

aman
Written By aman
Published on: 21 Jan 2023 4:52 PM IST
Sukesh Chandrashekhar News
X

सुकेश चंद्रशेखर, नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीज (Social Media)

Sukesh Chandrashekhar News: 'महाठग' सुकेश चंद्रशेखर इन दिनों दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं। सुकेश 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग (Sukesh Chandrashekhar Money Laundering Case) मामले में जेल में है। सुकेश के खिलाफ तीसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की गई है। इस चार्जशीट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। एक बॉलीवुड एक्ट्रेस ने सुकेश की सहयोगी पिंकी ईरानी (Pinky Irani) से जुड़े वाकये को भी कोर्ट में बताया। इस बीच सुकेश का लेटर बम दुनिया के सामने आया है।

इस बीच सुकेश भी लेटर के जरिये लगातार लोगों की मुश्किलें बढ़ाता जा रहा है। पहले AAP नेता सत्येंद्र जैन की और अब एक्ट्रेस नोरा फतेही की। दरअसल, सुकेश ने इस बार चिट्ठी नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीज (Nora Fatehi vs Jacqueline Fernandez) के बीच विवाद को लेकर लिखी है। सुकेश चंद्रशेखर ने दावा किया है कि, 'नोरा ने आर्थिक अपराध ब्यूरो के सामने अपना बयान बदला था। 'महाठग' ने ये भी कहा, कि नोरा चाहती थी कि मैं जैकलीन फर्नांडीज को छोड़ दूं। मेरे मना करने के बाद भी नोरा मुझे परेशान करती रही है।'

सुकेश- नोरा फतेही मेरा ब्रेनवॉश करती थी

सुकेश चंद्रशेखर ने अपनी चिट्ठी में लिखा है, जैकलीन और मैं (सुकेश) गंभीर रिश्ते में थे। यही वजह है कि नोरा फतेही, जैकलीन फर्नांडीज से जलती थी। नोरा मुझे जैकलीन को लेकर लगातार भड़काती रहती थी। नोरा मेरा ब्रेनवॉश किया करती थी। वह चाहती थी कि मैं जैकलीन को किसी भी सूरत में छोड़ दूं। सुकेश चंद्रशेखर ने पत्र में आगे लिखा, 'निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) और चाहत खन्ना (Chahat Khanna) केवल पेशेवर सहयोगी थे। वो मेरे प्रोडक्शन में काम करने वाले थे।'

'नोरा चाहती थी मैं जैकलीन को छोड़, उसके साथ..'

सुकेश चंद्रशेखर ने आगे लिखा, 'नोरा फतेही चाहती थी कि मैं जैकलीन को छोड़ दूं। उसके साथ डेटिंग शुरू कर दूं। नोरा दिन में मुझे कम से कम 10 बार फोन कॉल किया करती थी। अगर, मैं उसकी फोन कॉल का जवाब नहीं देता था तब वह मुझ पर फोन करते रहने के लिए भी दबाव डालती थी। मैं उसकी इस हरकत से परेशान रहने लगा था।'

सुकेश से तिहाड़ में मिली एक्ट्रेस ने खोला राज

'ये रख तेरी मुंह दिखाई..' मैं जैसे ही तिहाड़ से निकलकर BMW कार में बैठी, पिंकी ईरानी ने 2000 रुपए के नोटों का बंडल मेरी तरफ फेंक दिया। महाठग सुकेश चंद्रशेखर से तिहाड़ जेल के स्पेशल रूम में मिली एक बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अदालत के सामने दर्ज बयान में ये कहा। वह हीरोइन मई 2018 में जेल में सुकेश चंद्रशेखर से मिली थी। एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि, सुकेश की सहयोगी पिंकी इरानी उर्फ एंजल ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक स्कर्ट भी खरीद दी थी। वह स्कर्ट घुटने तक लंबी थी। पिंकी ने उसे यही पहनने को कहा था। ताकि तिहाड़ जेल में वो लोगों की नजरें उस पर नहीं टिके।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story