×

नए मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे सुनील अरोड़ा, जानें इनके बार में

Dharmendra kumar
Published on: 27 Nov 2018 1:25 PM IST
नए मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे सुनील अरोड़ा, जानें इनके बार में
X

दिल्ली: चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे। अरोड़ा निवर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत की जगह पदभार संभालेंगे। निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता ने सोमवार को इसकी पुष्टि की। पूर्व आईएएस अधिकारी सुनील अरोड़ा को 31 अगस्त 2017 को नया चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था। प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अरोड़ा 2 दिसंबर, 2018 को पदभार ग्रहण करेंगे। गौरतलब है कि 1 दिसंबर को ओपी रावत का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।

यह भी पढ़ें.....

राजस्थान कैडर के सेवानिवृत्त IAS अधिकारी हैं

सुनील अरोड़ा भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1980 बैच के राजस्थान कैडर के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। खबरों के मुताबिक विधि मंत्रालय ने सोमवार को अरोड़ा की नियुक्ति को सरकार से मंजूरी मिलने के बाद उसे अनुशंसा के लिए राष्ट्रपति भवन भेजा है। मीडिया रिपोर्ट में मंत्रालय के उच्च पदस्थ सूत्रों के हवाले बताया गया है कि अरोड़ा की नियुक्ति की औपचारिक घोषणा की अधिसूचना जल्द जारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें.....

यहां दे चुके हैं अपनी सेवाएं

राजस्थान में प्रशासनिक सेवा के दौरान विभिन्न जिलों में तैनाती के अलावा 62 वर्षीय अरोड़ा ने केंद्र सरकार में सूचना एवं प्रसारण सचिव और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय में सचिव के रूप में कार्य किया। इसके अलावा वह वित्त और कपड़ा मंत्रालय एवं योजना आयोग में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वह 1993 से 1998 तक राजस्थान के मुख्यमंत्री के सचिव और 2005 से 2008 तक मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भी रहे हैं।

यह भी पढ़ें.....

जानिए कौन हैं सुनील अरोड़ा?

-सुनील अरोड़ा साल 1980 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी है।

-उन्होंने वित्त, कपड़ा एवं योजना आयोग जैसे मंत्रालयों एवं विभागों में भी विभिन्न पदों पर सेवाएं दी हैं।

-वह साल 1999-2002 के दौरान नागरिक विमानन मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर काम कर चुके हैं।

-वे पांच साल तक इंडियन एयरलाइंस के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) भी रहे हैं, इसमें दो साल तक वह अतिरिक्त प्रभार में थे जबकि तीन साल तक उनके पास कंपनी का पूर्णकालिक प्रभार था।

-वे राजस्थान में धौलपुर, अलवर, नागौर और जोधपुर जैसे जिलों में तैनात रह चुके हैं।

-वे वर्ष 1993-1998 के दौरान मुख्यमंत्री के सचिव पद पर थे।

-वे वर्ष 2005-2008 के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव थे।

-उन्होंने राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क, उद्योग एवं निवेश विभागों में भी अपनी सेवाएं दी हैं।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story