TRENDING TAGS :
सीरियल रेपिस्ट पति की हकीकत सुनकर पत्नी बोली- 'इसे फांसी भी हुई तो गम नहीं'
नई दिल्ली : सुनील रस्तोगी, हैवानियत का एक ऐसा नाम जिसने बच्चियों के दिलो दिमाग में दहशत का माहौल बना रखा है। इस शक्स ने एक नहीं , दो नहीं 500 बच्चियों के साथ रेप किया है।इस हवस के पुजारी का अपना भी एक परिवार है। मगर कोई भी इससे खुश नहीं है। इसकी इन हरकतों से इसकी पत्नी भी तंग आ चुकी है।
फांसी भी लग जाए तो कोई गम नहीं-भावना (सुनील की पत्नी)
सुनील की पत्नी उससे काफी ज़्यादा तंग आ चुकी है। भावना के मुताबिक़ सुनील उसका और बच्चों का ज़रा भी ध्यान नहीं रखता। वो ज़्यादातर घर से गायब ही रहता था। उसकी ये सच्चाई जानने का कहना है कि अगर उसे फांसी भी हो जाए तो कोई बड़ी बात नहीं।
करीब 500 बच्चियों के सीरियल रेपिस्ट सुनील रस्तोगी ने पुलिस की पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे। एक गलती ने उसे पकड़वा दिया।सुनील रस्तोगी ने पुलिस की पूछताछ में खुलासा किया है कि हवस मिटाने के लिए वह रुद्रपुर से केवल संपर्क क्रांति ट्रेन से दिल्ली या गाजियाबाद आता था और उसी दिन वापस लौट जाता था। पुलिस की मानें तो इसी वजह से उसकी पहचान नहीं हो पाती थी।
कैसे पकड़ा गया सुनील
10 जनवरी को एक बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास के दौरान चिल्लाने पर आरोपी फरार हो गया। लेकिन आरोपी पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और बच्ची ने उसकी पहचान कर ली। जिसके बाद पुलिस उस तक पहुंच गई।