×

पाकिस्तान में हैंडपंप उखाड़ रहे सनी देओल! ऐसा क्या हुआ?

बता दें कि लंबे समय से अपने संसदीय क्षेत्र में नहीं जाने के बाद अब किसी ने उनके लापता होने के पोस्टर वहां लगा दिए हैं। उनके संसदीय क्षेत्र में नहीं आने को लेकर विपक्षियों ने भी उन पर हमला बोला है। हालांकि अभी तक सनी देओल की इन पोस्टरों को लेकर कोई भी प्रतिक्रिया अभी तक नहीं आई है।

Shivakant Shukla
Published on: 13 Jan 2020 7:41 AM
पाकिस्तान में हैंडपंप उखाड़ रहे सनी देओल! ऐसा क्या हुआ?
X

गुरदासपुर: बॉलीवुड अभिनेता और गुरदासपुर से BJP के सांसद सनी देओल लापता हो गए हैं। अरे हैरान मत होइए! दरअसल,सांसद सनी देओल को लेकर पठानकोट में इन दिनों पोस्टर लगाए गए हैं जिन पर लिखा है गुमशुदा की तलाश, सांसद सनी देओल लापता।

बता दें कि लंबे समय से अपने संसदीय क्षेत्र में नहीं जाने के बाद अब किसी ने उनके लापता होने के पोस्टर वहां लगा दिए हैं। उनके संसदीय क्षेत्र में नहीं आने को लेकर विपक्षियों ने भी उन पर हमला बोला है। हालांकि अभी तक सनी देओल की इन पोस्टरों को लेकर कोई भी प्रतिक्रिया अभी तक नहीं आई है।

सनी देओल के लापता पोस्टर लगने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जहां उनको गैरजिम्मेदार बताया है तो कुछ ने मजाकिया अंदाज में तंज भी कसा है। एक व्यक्ति ने गुमशुदगी के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा- पाकिस्तान में ढूंढिए कहीं हैंडपंप उखाड़ रहे होंगे। इसके साथ ही एक व्यक्ति ने कहा कि बीजेपी को लगता है कि सभी काम फेस वैल्यू पर होते हैं।

संघ की शरण में सनी देओल

बता दें कि इससे पहले रविवार को सनी देओल नागपुर में दिखे थे। वे राष्ट्रीय युवा‌ दिवस के मौके पर खासदार क्रीड़ा महोत्सव के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ वहां पहुंचे थे। गौरतलब है कि सनी देओल को कई बार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मुख्यालय में भी देखे जा चुके हैं। वे कई बार नितिन गडकरी के साथ यहां पर जाते हैं। बीते साल संघ के कई कार्यक्रमों में भी उन्होंने शिरकत की थी। वहीं अपने संसदीय क्षेत्र में कम जाने को लेकर भी वे कई बार सुर्खियों में रहे हैं। हालांकि अभी तक सनी देओल इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की है। और न ही ये पता चल सका है कि वह कहां पर हैं।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!