TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मोदी सरकार की बड़ी कामयाबी, देश छोड़कर भागे इस घोटालेबाज को लाया गया भारत

पंजाब नेशनल बैंक ऋण घोटाला मामले में शनिवार को एक बड़ी खबर आई है। 10 करोड़ रुपए के बैंक ऋण घोटाला केस में आरोपी सन्नी कालरा को ओमान के मस्कट से आज भारत लाया गया।

Aditya Mishra
Published on: 7 March 2020 6:50 PM IST
मोदी सरकार की बड़ी कामयाबी, देश छोड़कर भागे इस घोटालेबाज को लाया गया भारत
X

नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक ऋण घोटाला मामले में शनिवार को एक बड़ी खबर आई है। 10 करोड़ रुपए के बैंक ऋण घोटाला केस में आरोपी सन्नी कालरा को ओमान के मस्कट से आज भारत लाया गया। इसमें सीबीआई की बड़ी भूमिका रही। उसी की बदौलत आरोपी को इंडिया लाया जा सका।

यहां ये भी बता दें कि सीबीआई द्वारा 2016 में किये गये अनुरोध पर इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था जिसके आधार पर उसे प्रत्यर्पित किया गया।

जानकारी के मुताबिक़ व्हाइट टाइगर स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सन्नी कालरा ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से 10 करोड़ रुपये का ऋण लिया था लेकिन उसने उसका भुगतान नहीं किया। अधिकारियों ने बताया कि उसने चोरी छिपे गिरवी की चीज निकाल ली जिस कारण सरकारी बैंक के लिए इस ऋण की वसूली मुश्किल हो गई।

ये भी पढ़ें...कपिल सिब्बल का PM मोदी पर करारा तंज, बोले-‘सबसे महंगे चौकीदार’ हैं मोदी

कालरा 2015 से थे फरार

उन्होंने बताया कि कालरा, उसकी पत्नी और अन्य के खिलाफ इस मामले को 16 दिसंबर 2015 को सीबीआई ने अपने हाथ में लिया था। सीबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘दोनों (कालरा और उसकी पत्नी) प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद से फरार थे।

‘रेड कॉर्नर नोटिस’ किया गया था जारी

एजेंसी ने कालरा, उसकी पत्नी और पीएनबी के तीन अधिकारियों के खिलाफ इस मामले को हाथ में लेने के एक साल से अधिक समय बाद 22 दिसंबर, 2016 को आरोपपत्र दायर किया था।

अधिकारियों ने बताया कि इंटरपोल ने सीबीआई के अनुरोध पर 31 मार्च 2016 को कालरा के खिलाफ ‘रेड कॉर्नर नोटिस’ जारी किया था। जिसके बाद उसके मस्कट में होने का पता चला जहां स्थानीय प्रवर्तन एजेंसियों ने उसे हिरासत लिया।

एक अधिकारी ने कहा, ‘इंटरपोल की मदद से सीबीआई कालरा के प्रत्यर्पण के लिए एनसीबी, मस्कट के नियमित संपर्क में थी। उन्होंने बताया कि कालरा को एनसीबी मस्कट, ओमान में भारतीय दूतावास और एनसीबी, भारत (सीबीआई) के प्रभावशाली समन्वय के कारण प्रत्यर्पित किया जा सके। सीबीआई प्रवक्ता ने कहा, ‘‘आरोपी को नई दिल्ली में सक्षम अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।

सीएम योगी के घर पीएम मोदी की योजनाएं फेल, कई योजनाओं की निकली हवा



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story