TRENDING TAGS :
SC ने सुब्रत राय से पूछा- 23 हजार करोड़ कहां से लाए? स्वर्ग से तो नहीं बरसे होंगे
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने सहारा प्रमुख सुब्रत राय की याचिका पर सुनवाई के दौरान पूछा कि 23 हजार करोड़ रुपए कहां से आए। कोर्ट ने आगे पूछा, 'ये पैसे आपने कहीं ना कहीं से तो लाए ही होंगे, स्वर्ग से तो नहीं बरसे होंगे? या तो पैसे एक कंपनी द्वारा दूसरे कंपनी से लिए गए हों, या फिर आपने किसी कंपनी से उधार लिए हों, या फिर आपने कोई संपत्ति बेची होगी।' कोर्ट मामले की अगली सुनवाई 16 सितंबर को करेगी।
'...तो मामला यहीं खत्म कर देंगे'
सर्वोच्च न्यायालय ने सुनवाई के दौरान सुब्रत राय से ये भी पूछा कि 'आपने सभी निवेशकों को दो महीने के भीतर 23 हजार करोड़ लौटा दिए। हम बस जानना चाहते है ये पैसा कहां से आया? कोर्ट ने कहा कि अगर आप ये बता दें कि आप पैसे कहां से लाए तो हम मामले को खत्म कर देंगे?
6 मई को मिली थी पैरोल
सुप्रीम कोर्ट ने ये बातें सहारा प्रमुख सुब्रत राय की याचिका पर सुनवाई के दौरान कही। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने उनका पैरोल 16 सितंबर तक बढा दिया था।गौरतलब है कि बीते 6 मई को सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रत राय को उनकी मां के अंतिम संस्कार करने के लिए चार सप्ताह की पैरोल दी थी।