TRENDING TAGS :
SC ने पूछा- आप रिटायर कब होंगे, राम जेठमलानी ने दिया ये रोचक जवाब
देश के जानेमाने मशहूर सीनियर एडवोकेट राम जेठमलानी 93 साल की उम्र पार करने के बाद भी वकालत के पेशे में पहले की तरह ही सक्रिय हैं। उनकी बढ़ती उम्र का उनके केस लड़ने पर कोई असर होता नहीं दिखता है। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर की अध्यक्षता वाली बेंच ने भी उनकी इस सक्रियता पर हैरानी जताते हुए एक मामले की सुनवाई के दौरान टिप्पणी करते हुए कहा कि कि आखिर वह रिटायर कब हो रहे हैं? राम जेठमलानी ने भी इसका जवाब बड़े ही रोचक ढंग से दिया। जेठमलानी ने कहा कि आखिर माई लॉर्ड आप यह क्यों पूछ रहे हैं कि मैं कब मरने वाला हूं।
नई दिल्ली: देश के जानेमाने मशहूर सीनियर एडवोकेट राम जेठमलानी 93 साल की उम्र पार करने के बाद भी वकालत के पेशे में पहले की तरह ही सक्रिय हैं। उनकी बढ़ती उम्र का उनके केस लड़ने पर कोई असर नहीं होता है। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर की अध्यक्षता वाली बेंच ने भी उनकी इस सक्रियता पर हैरानी जताते हुए एक मामले की सुनवाई के दौरान टिप्पणी करते हुए कहा कि आखिर वह रिटायर कब हो रहे हैं? राम जेठमलानी ने भी इसका जवाब बड़े ही रोचक ढंग से दिया। जेठमलानी ने कहा कि आखिर माई लॉर्ड आप यह क्यों पूछ रहे हैं कि मैं कब मरने वाला हूं।
दरअसल राम जेठमलानी सीनियर एडवोकेट एमएम कश्यप से सुप्रीम कोर्ट परिसर में स्थित चेंबर छीने जाने के मामले उनकी पैरवी कर रहे थे। लेकिन, इसके बाद उन्हें यह कहते हुए चेंबर से काम करने की अनुमति दी गई कि यदि उन्हें दोषी पाया जाता है तो उन्हें इसे खाली करना होगा।
हालांकि कश्यप ने इस मामले में शिकायतकर्ता को कुछ पैसे देकर समझौता कर लिया था। लिहाजा, जेठमलानी का कहना था कि जब मामला ही खत्म हो गया है तो उन्हें चेंबर वापस दे दिया जाए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उसी सुनवाई के दौरान बेंच ने राम जेठमलानी से यह प्रश्न पूछ लिया।