TRENDING TAGS :
...और अब सर्वोच्च न्यायालय के मामले पर चर्चा करेगी बार एसोसिएशन
नई दिल्ली : चार वरिष्ठ न्यायाधीशों द्वारा शीर्ष अदालत के कामकाज व प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की भूमिका के बारे में शिकायत के बाद सर्वोच्च न्यायालय बार एसोसिएशन (एससीबीए) शनिवार को बैठक कर हालात पर चर्चा करेगी। एससीबीए सचिव विक्रांत यादव ने कहा कि न्यायाधीश अपनी शिकायत को सार्वजनिक तौर पर उठाने से बच सकते थे।
ये भी देखें :जस्टिस गोगोई ने माना-विवाद की एक वजह जज लोया की मौत का मामला भी
उन्होंने कहा, "वे अन्य तरीकों का सहारा ले सकते थे, जैसे मामले को पूर्ण न्यायालय को संदर्भित करते या अध्यक्ष से संपर्क करते या बार के साथ चर्चा कर सकते थे।"
उन्होंने कहा कि चार न्यायाधीशों द्वारा प्रेस कांफ्रेंस करने से नुकसान हुआ है और बार को भी इसने अचंभित किया है।
Next Story