×

Allahabad High Court: इलाहाबाद हाई कोर्ट को मिले 8 नये जज, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दी मंजूरी

Allahabad High Court: कॉलेजियम की बैठक में आठ न्यायिक अधिकारियों को इलाहाबाद हाई कोर्ट में जज के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई है। जिन अधिकारियों को नियुक्त किया जाएगा, उनमें जितेंद्र कुमार सिन्हा, अब्दुल शाहिद, संदीप जैन, तेज प्रताप तिवारी, अविनाश सक्सेना, मदन पाल सिंह और हरवीर सिंह शामिल हैं।

Newstrack          -         Network
Published on: 4 April 2025 5:39 PM IST
Allahabad High Court-  Rule decision of Wife drinking alcohol is not cruelty
X

Allahabad High Court- Rule decision of Wife drinking alcohol is not cruelty ( Pic- Social- Media)

Allahabad High Court: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में आठ न्यायिक अधिकारियों को जज के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना की अध्यक्षता में कॉलेजियम ने 2 अप्रैल को हुई बैठक में एक आधिकारिक बयान जारी किया।

किसे-किसे मिली नियुक्ति?

कॉलेजियम की बैठक में आठ न्यायिक अधिकारियों को इलाहाबाद हाई कोर्ट में जज के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई है। जिन अधिकारियों को नियुक्त किया जाएगा, उनमें जितेंद्र कुमार सिन्हा, अब्दुल शाहिद, संदीप जैन, तेज प्रताप तिवारी, अविनाश सक्सेना, मदन पाल सिंह और हरवीर सिंह शामिल हैं। यह नियुक्तियां इलाहाबाद हाई कोर्ट में लंबित पदों को भरने के उद्देश्य से की गई हैं।


इलाहाबाद हाई कोर्ट देश के सबसे बड़े हाई कोर्टों में से एक है, और लंबे समय से यहां जज के पद खाली चल रहे थे। इसे देखते हुए सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की बैठक में एक अहम फैसला लिया गया है। बताया जा रहा है कि अब इन सिफारिशों को औपचारिक नियुक्ति के लिए राष्ट्रपति के अनुमोदन के लिए विधि और न्याय मंत्रालय को भेजा जाएगा। नए प्रस्तावित जजों से उम्मीद की जा रही है कि वे अपने अनुभव से पीठ को मजबूत करेंगे। वहीं, हाल ही में इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के आदेश पर प्रदेश के अन्य कोर्टों में तैनात 582 न्यायिक अधिकारियों का अलग-अलग जिलों में तबादला कर दिया गया था।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story