×

CLAT 2018 : सुप्रीम कोर्ट का मेरिट सूची की घोषणा पर रोक से इंकार

Rishi
Published on: 6 Jun 2018 6:43 PM IST
CLAT 2018 : सुप्रीम कोर्ट का मेरिट सूची की घोषणा पर रोक से इंकार
X

नई दिल्ली : सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को क्लैट-2018 की मेरिट सूची की घोषणा और उसके बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया पर रोक लगाने से इंकार कर दिया। कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2018 की मेरिट सूची गुरुवार को घोषित की जाएगी। परीक्षा का परिणाम 31 मई को घोषित किया गया था।

कोच्चि के नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ एडवांस्ड लीगल स्टडीज(एनयूएएलएस) ने आदेश पर रोक लगाने वाली याचिका का विरोध किया था, जिसके बाद सर्वोच्च न्यायालय ने यह निर्णय दिया।

ये भी देखें : तो ये हैं वो जिन्होंने अमित शाह से मिलने से किया इंकार, जानिए ऐसा क्यों?

अदालत ने यह भी आदेश दिया कि शिकायत निवारण समिति(जीआरसी) की ओर से बुधवार को पेश की गई लिफाफा बंद रपट याचिकाकर्ता समेत सभी पक्षों को उपलब्ध कराई जाएगी।

जीआरसी की अध्यक्षता केरल उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एम.आर. हरिहरण, प्रोफेसर संतोष कुमार के साथ मिलकर कर रहे हैं। सर्वोच्च न्यायालय ने याचिकाकर्ताओं की शिकायतों को देखने के लिए 25 मई को इस समिति का गठन किया था।

अदालत 13 मई को क्लैट-2018 की ऑनलाइन परीक्षा स्थगित करने की मांग करने वाले छात्रों की याचिकाओं के एक बैच पर सुनवाई कर रही है।

ये भी देखें : मोदी सरकार में पहली बार रेपो और रिवर्स रेपो रेट में 0.25 पर्सेंट का इजाफा

शिकायतकर्ताओं का कहना है कि परीक्षा के दौरान तकनीकी खराबी हुई थी। इसके साथ ही यह भी आरोप लगाया गया है कि कुछ केंद्रों पर तकनीकी खराबी के नाम पर कुछ छात्रों को प्रश्न हल करने के लिए ज्यादा समय दिया गया।

सर्वोच्च न्यायालय ने 30 मई को क्लैट-2018 के परिणामों को जारी करने के आदेश दिए थे, क्योंकि अदालत ने शिकायतों की जांच के लिए जीआरसी को ज्यादा समय दिया था।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story