TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

देश भर में गोहत्या पर प्रतिबंध लगाने से SC का इनकार, राज्यों के मामले में हस्तक्षेप नहीं

शुक्रवार को याचिका का निस्तारण करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एक राज्य गोहत्या को प्रतिबंधित कर सकता है, लेकिन हो सकता है दूसरा राज्य इस पर सहमत न हो। कोर्ट ने कहा कि हम राज्य के कानूनों में हस्तक्षेप नहीं करेंगे।

zafar
Published on: 27 Jan 2017 2:10 PM IST
देश भर में गोहत्या पर प्रतिबंध लगाने से SC का इनकार, राज्यों के मामले में हस्तक्षेप नहीं
X

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने पूरे देश में गोहत्या पर प्रतिबंध लगाने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने इसे राज्यों का मामला बताया। एक याचिका की सुनवाई करते हुए शुक्रवार को कोर्ट ने कहा कि कोर्ट राज्यों के कानून में हस्तक्षेप नहीं करेगी।

याचिका खारिज

-सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर करके पूरे देश में गोहत्या पर पाबंदी लगाने की मांग की गई थी।

-याचिकाकर्ता विनीत साही ने सुप्रीम कोर्ट से गोहत्या रोकने के लिए नया कानून लाने की मांग की थी।

-शुक्रवार को याचिका का निस्तारण करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एक राज्य गोहत्या को प्रतिबंधित कर सकता है .

-लेकिन हो सकता है दूसरा राज्य इस पर सहमत न हो।

-कोर्ट ने कहा, हम राज्य के कानूनों में हस्तक्षेप नहीं करेंगे।

-सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि वह पहले ही पशुओं की अवैध अंतरराज्यीय आवाजाही पर रोक का आदेश पारित कर चुकी है।

-याचिका का निस्तारण करते हुए कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी।

(प्रतीकात्मक चित्र)



\
zafar

zafar

Next Story