×

Supreme Court: सद्गुरु के ईशा फाउंडेशन को राहत, TNPCB को झटका, SC ने मद्रास हाई कोर्ट के फैसले को रखा बरकरार

Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (TNPCB) द्वारा कोयंबटूर में सद्गुरु जग्गी वासुदेव के ईशा फाउंडेशन के निर्माण के खिलाफ जारी कारण बताओ नोटिस को रद्द करने के मद्रास हाईकोर्ट के 2022 के फैसले को बरकरार रखा है।

Sakshi Singh
Published on: 28 Feb 2025 1:48 PM IST
Supreme Court gave Relief Jaggi Vasudev Isha Foundation in nvironmental rules violate Coimbatore
X
सुप्रीम कोर्ट

Supreme Court: सद्गुरु के ईशा फाउंडेशन को राहत को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने ईशा फाउंडेशन पर पर्यावरण नियमों का उल्लंघन करने का आरोप मामले में आज सुनवाई की। इसमें तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को झटका लगा है। सर्वोच्च अदालत ने हाईकोर्ट के फैसले को बरकार रखा है।

सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (TNPCB) द्वारा कोयंबटूर में सद्गुरु जग्गी वासुदेव के ईशा फाउंडेशन के निर्माण के खिलाफ जारी कारण बताओ नोटिस को रद्द करने के मद्रास हाईकोर्ट के 2022 के फैसले को बरकरार रखा है। इसमें पर्यावरण नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया था।

मामले में जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह की पीठ ने सुनवाई की। पीठ ने कहा कि हाईकोर्ट का फैसला सही है और इस संबंध में ईशा फाउंडेशन के योग और ध्यान केंद्र के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए।

पीठ ने और क्या कहा

पीठ ने आगे कहा कि योग और ध्यान केंद्र के विस्तार के मामले में सक्षम प्राधिकारी की पूर्व अनुमति ली जाएगी। हालांकि हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया कि यह आदेश अवैध निर्माण को नियमित करने के लिए मिसाल नहीं बनाएगा। यह मामले के जरूरी तथ्यों और परिस्थितियों को ध्यान में रखकर पारित किया गया है।

मद्रास हाईकोर्ट ने क्या कहा था

इससे पहले मद्रास हाईकोर्ट ने 14 दिसंबर 2022 को यह कहा था कि कोयंबटूर में ईशा फाउंडेशन द्वारा स्थापित केंद्र शिक्षा श्रेणी में आएगा। साथ ही टीएनपीसीबी के कारण बताओ नोटिस को खारिज कर दिया था। जो कि बोर्ड ने ईशा फाउंडेशन को जारी किया था। कोर्ट ने 19 नवंबर 2021 के नोटिस को रद्द कर दिया था और ईशा फाउंडेशन की याचिका को स्वीकार कर लिया था। यह कारण बताओ नोटिस पूर्व पर्यावरणीय मंजूरी के बिना वेल्लियांगिरी की तलहटी में इमारतों के निर्माण कार्य को लेकर था।



Sakshi Singh

Sakshi Singh

Senior Content Writer

मेरा नाम साक्षी सिंह है। मूलत: प्रयागराज की रहने वाली हूं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने बैचलर और मास्टर दोनों ही जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन विषय से किया है। पत्रकारिता की शुरुआत दैनिक जागरण (प्रिंट) से किया। दैनिक भास्कर (डिजिटल) में प्रयागराज में फील्ड रिपोर्टर रही। इसके बाद मैंने अमृत विचार, राजस्थान पत्रिका और नवभारत डिजिटल में लगभग 18 महीने बतौर कंटेट राइटर काम किया। इस संस्थान में नेशनल और इंटरनेशनल की रियल टाइम की खबरें लिखती रही। इसके साथ ही इस संस्थान में मैंने यहां शिफ्ट इचार्ज के तौर पर टीम भी लीड किया है। इस क्षेत्र में काम करते हुए लगभग साढ़े तीन साल से ज्यादा समय हो गए हैं। मेरी रुचि और पकड़ लगभग सभी विषयों पर है। लेकिन इंडियन पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशन्स में विशेष दिलचस्पी है।

Next Story