×

Supreme Court: जस्टिस एमआर शाह को पड़ा दिल का दौरा, एयर एंबुलेंस से लाए जा रहे दिल्ली

Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश एमआर शाह को गुरूवार को अचानक दिल का दौरा पड़ा है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और वह पहले से अच्छा महसूस कर रहे हैं।

Krishna Chaudhary
Published on: 16 Jun 2022 5:02 PM IST
Justice MR Shah suffered a heart attack, being brought to Delhi by air ambulance
X

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश एमआर शाह: Photo - Social Media

New Delhi: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के न्यायाधीश एमआर शाह (Judge MR Shah) को गुरूवार को अचानक दिल का दौरा (heart attack) पड़ा है। जानकारी के मुताबिक, जस्टिस शाह उस समय हिमाचल प्रदेश में थे। आनन –फानन में उन्हें बेहतर उपचार के लिए एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली लाया जा रहा है। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि दौरा हल्का था, इसलिए अधिक चिंता की बात नहीं है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और वह पहले से अच्छा महसूस कर रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के अधिकारी गृह मंत्रालय (home Ministry) के साथ इसे लेकर समन्वय स्थापित करने में जुटे हुए हैं, ताकि उन्हें समय पर बेहतर इलाज मिल सके। उन्हें दिल्ली के किसी निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया जा सकता है।

बीजेपी प्रवक्ता ने ट्वीट कर दी जानकारी

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के प्रवक्ता और सुप्रीम कोर्ट के वकील गौरव भाटिया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट कर बताया, भारत के सर्वोच्च न्यायलय के जज जस्टिस एमआर शाह को तब दिल का दौरा पड़ा, जब वे हिमाचल प्रदेश में थे। उन्हें दिल्ली लाए जाने का इंतजाम किया जा रहा है। भगवान से उनकी शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

कौन हैं जस्टिस एमआर शाह (Who is Justice MR Shah)

जस्टिस मुकेशकुमार रसिकभाई शाह पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं। इसके अलावा वह गुजरात उच्च न्यायालय के न्यायाधीश भी रह चुके हैं। गुजरात से ताल्लूक रखने वाले 64 वर्षीय जस्टिस शाह अगले वर्ष यानि 2023 में सुप्रीम कोर्ट से रिटायर हो रहे हैं। 16 मई 1958 को जन्मे जस्टिस शाह ने 19 जुलाई 1982 से गुजरात हाईकोर्ट में बतौर वकील अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद सात मार्च 2004 को वह गुजरात हाईकोर्ट में अपर न्यायाधीश बनाए गए। 22 जून 2005 को उन्हें परमानेंट जज बनाया गया। 2 नवंबर 2018 को उन्हें सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त किया गया।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story