TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

SC: तुरंत बांटें सूखा राहत राशि, गर्मी की छुट्टी में दें मिड-डे मील

Rishi
Published on: 13 May 2016 1:25 PM IST
SC: तुरंत बांटें सूखा राहत राशि, गर्मी की छुट्टी में दें मिड-डे मील
X

नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने यूपी समेत सूखा प्रभावित सभी राज्यों को फटकार लगाते हुए शुक्रवार को कई निर्देश जारी किए। अदालत ने कहा कि राज्य फंड की कमी का रोना नहीं रो सकते। अदालत ने सूखा पीड़ितों को तुरंत राहत बांटने और गर्मी की छुट्टियों में भी स्कूलों में मिड-डे मील देने के आदेश दिए हैं। अदालत ने ये भी कहा कि अगर राहत राशि बांटने में देरी हुई है तो राज्य सरकारों को मुआवजा भी देना होगा।

कोर्ट ने दिखाया सख्त रुख

-सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सरकार को मनरेगा के तहत काम देना ही होगा।

-राज्यों को सूखा प्रभावितों को राहत देने में निर्देश हर हाल में मानने होंगे।

-राशन की दुकानों से अनाज देने में कोताही न की जाए।

-फसल बीमा संबंधी रिजर्व बैंक के आदेश भी मानने को कहा।

यह भी पढ़ें...सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, केंद्र बनाए सूखे से निपटने को टास्क फोर्स

अदालत को क्यों आया गुस्सा?

-बिहार, गुजरात और हरियाणा सूखा मानने से ही इनकार कर रहे हैं।

-केंद्र और राज्य में सूखा पीड़ितों को मदद देने में इच्छाशक्ति की कमी है।

-सूखा राष्ट्रीय आपदा है और केंद्र इससे पल्ला झाड़ रहा है।

-सरकारों की हीलाहवाली से लोग खुदकुशी कर रहे हैं, पलायन भी हो रहा है।

-भूख से तड़पते लोगों के मुद्दे पर भी अदालत ने नाराजगी जताई।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story