×

आसाराम को SC से झटका, अंतरिम जमानत याचिका खारिज हुई

aman
By aman
Published on: 11 Aug 2016 10:39 AM GMT
आसाराम को SC से झटका, अंतरिम जमानत याचिका खारिज हुई
X

नई दिल्ली : यौन उत्पीड़न के आरोप में राजस्थान की जोधपुर जेल में बंद आसाराम को सर्वोच्च न्यायालय से झटका लगा है। कोर्ट ने आसाराम की अंतरिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। आसाराम पर नाबालिग लड़की से रेप का आरोप है। वो बीते तीन साल से जेल में बंद हैं।

राजस्थान हाईकोर्ट ने भी नहीं दी थी राहत

-इससे पहले मंगलवार को राजस्थान हाईकोर्ट ने भी आसाराम की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

-आसाराम के वकीलों ने नौंवीं बार जमानत के लिए प्रयास किया था।

-कोर्ट के इस फैसले से आसाराम के समर्थकों को एक बार फिर निराशा हाथ लगी है।

क्या था मामला ?

-तीन साल पहले यूपी के शाहजहांपुर की रहने वाली 16 वर्षीय लड़की ने आसाराम पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।

-पीड़िता के अनुसार राजस्थान के जोधपुर के निकट स्थित मनाई गांव आश्रम आसाराम ने उसके साथ बलात्कार किया हुआ।

-शिकायत के बाद आसाराम ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी।

-वह लड़की आश्रम की छात्र थी।

-लड़की की शिकायत के बाद जोधपुर पुलिस ने आसाराम को गिरफ्तार किया था।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story