×

ताज मान सिंह होटल: सुप्रीम कोर्ट से टाटा को राहत, लीज बोली पर लगाई रोक

aman
By aman
Published on: 21 Nov 2016 2:06 PM IST
ताज मान सिंह होटल: सुप्रीम कोर्ट से टाटा को राहत, लीज बोली पर लगाई रोक
X

नई दिल्ली: टाटा के इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड को राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 'ताज मान सिंह' होटल की लीज के लिए बोली लगाने पर रोक लगा दी है। इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड की ओर से दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के बोली लगाने वाले फैसले पर रोक लगाते हुए ये आदेश दिया है।

गौरतलब है कि ताज मान सिंह होटल को 1978 में 33 साल की लीज पर दिया गया था। यह लीज साल 2011 में पूरी हो गई थी। इसके बाद टाटा ग्रुप ने दिल्ली हाईकोर्ट में लीज बढ़ाने के लिए याचिका दायर की थी।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story