×

CBI रिश्वतकांड : आलोक वर्मा को राहत नहीं, जवाब के लिए सोमवार तक का समय

Rishi
Published on: 16 Nov 2018 7:23 PM IST
CBI रिश्वतकांड : आलोक वर्मा को राहत नहीं, जवाब के लिए सोमवार तक का समय
X

नई दिल्ली : रिश्वत के संगीन आरोपों के बाद छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई चीफ आलोक वर्मा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सीवीसी की जांच रिपोर्ट को वर्मा को सौंपने का निर्देश दिया है।

ये भी देखें : राजस्थान इलेक्शन : सीएम इन वेटिंग अशोक और सचिन लड़ेंगे चुनाव

ये भी देखें :आम चुनाव 2019: थरूर के खिलाफ इस मलयालम सुपरस्टार को उतार सकती है BJP

ये भी देखें :राजस्थान चुनाव: ये लगा जोर का झटका, बीजेपी सांसद हरीश मीणा कांग्रेस में शामिल

ये भी देखें :राजस्थान इलेक्शन : बीजेपी MLA ने कहा, मुस्लिम होने की वजह से नहीं मिला टिकट

ये भी देखें :इलेक्शन 2018 : राजस्थान में टिकट कटा तो मंत्री ने दिया पार्टी से इस्तीफा

कोर्ट ने कहा है कि जब आलोक वर्मा इस रिपोर्ट पर अपना उत्तर देंगे तो इस पर निर्णय सुनाया जाएगा। कोर्ट ने आलोक वर्मा को सोमवार तक का समय दिया है। इसके साथ ही मामले की सुनवाई मंगलवार तक के लिए टाल दी है।

वहीं कोर्ट ने सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को सीवीसी की रिपोर्ट देने से मना कर दिया है। जबकि सरकारी वकीलों को कॉपी देने का आदेश दिया है।

ये भी देखें : लाइव : मोदी बोले- गरीबों को सबसे ज्यादा घर देने वाला प्रदेश, मध्य प्रदेश है

ये भी देखें : टोने-टोटकों का सहारा, राजनीति में बढ़ते अंधविश्वास

ये भी देखें : MP इलेक्शन: उम्मीदवारों के पीछे हैं स्मार्ट जासूस, जानिए क्या है इनका काम

ये भी देखें : टॉयलेट: बिल गेट्स का नया बाजार

क्या है मामला

सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना ने आलोक वर्मा पर 2 करोड़ की घूस लेने का आरोप लगाया था. इस मामले की जांच कर 12 नवंबर को सीवीसी ने सील कवर में अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी थी.

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story