×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक, दिखा रहा अमेरिकी क्रिप्टोकरेंसी का ऐड

Supreme Court YouTube channel hack: भारत के सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक हो गया है।

Sonali kesarwani
Published on: 20 Sept 2024 12:15 PM IST (Updated on: 20 Sept 2024 2:28 PM IST)
Child Pornography:
X

SC on Child Pornography (Photo: Social Media)

Supreme Court YouTube channel hack: भारत के शीर्ष अदालत सुप्रीम कोर्ट का ऑफिशियल यूट्यूब चैनल हैक हो गया है। चैनल पर क्रिप्टोकरेंसी एक्सआरपी का ऐड वीडियो शो कर रहा है। चैनल पर अब अदालत की कानूनी कार्यवाही की जगह Ripple Labs द्वारा विकसित XRP क्रिप्टोकरेंसी को प्रमोट करने वाली अवैध सामग्री दिखाई जा रही है।

लाइव वीडियो में चल रहा क्रिप्टोकरेंसी का एड

सुप्रीम कोर्ट के चैनल पर हमेशा देश के बड़े मामलों की सुनवाई चलती है। हाल ही में इस चैनल पर कोलकाता कांड से लेकर आरजी मेडिकल कॉलेज पर हुई कार्रवाई की लाइव स्ट्रीमिंग दिखाई गई थी। लेकिन अब हैकर्स द्वारा सारे पुराने वीडियो को प्राइवेट कर दिए जाने के बाद यह चिंता का विषय बन गया है। अब इस लाइव स्ट्रीमिंग पर एक वीडियो चल रहा है जिसका शीर्षक “ब्रैड गार्लिंगहाउस: Ripple ने SEC के के $2 बिलियन जुर्माने का जवाब दिया! XRP प्राइस प्रेडिक्शन” है। जोकि क्रिप्टोकरेंसी को प्रोमोट कर रही है।

सुप्रीम कोर्ट के अधिकारी ने क्या कहा

शीर्ष अदालत के चैनल हैक मामले में सुप्रीम कोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि फिलहाल अभी हम इस बारे में निश्चित नहीं हैं कि वास्तव में क्या हुआ है। लेकिन पूरे मामले को लेकर यही कह सकते है कि वेबसाइट के साथ छोड़छाड़ की गई है। उन्होंने आगे बताया कि हमें यूट्यूब चैनल की समस्या का पता आज शुक्रवार सुबह को चला। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट की आईटी टीम ने इसे ठीक करने के लिए एनआईसी से मदद मांगी है। आजकल ऐसी घटनाए काफी ज्यादा देखने को मिली है कि बड़े- बड़े यूट्यूब चैनल को हैकर्स हैक कर ले रहे हैं। और यूट्यूब चैनल के पुराने वीडियो को प्राइवेट कर दे रहे हैं। साइबर क्राइम की ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है लेकिन इसका समाधान अभी तक नहीं निकल पाया है। इस समस्या से कई बड़े- बड़े यूटूबर भी परेशान है।



\
Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story