×

सर्जिकल ऑपरेशन के बाद आतंकियों में मची भगदड़, PAK सेना पर अब नहीं रहा भरोसा

By
Published on: 1 Oct 2016 10:36 AM IST
सर्जिकल ऑपरेशन के बाद आतंकियों में मची भगदड़, PAK सेना पर अब नहीं रहा भरोसा
X

नई दिल्‍ली: भारत के सर्जिकल ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान के कैंपों में ट्रेनिंग ले रहे आतंकियों में भगदड़ मच गई है।अब उन्‍हें पाक सेना पर भरोसा नहीं रहा। खबर है कि मुजफ्फराबाद के मानसेना इलाके में लगे आतंकियों के 24 कैंपों से आतंकी भाग रहे हैं। उन्हें भारत का डर सताने लगा है।

कैंपों में ट्रेनिंग ले रहे 500 में से 300 आतंकी भारत के डर से भाग गए हैं। अब सिर्फ 200 आतंकी पीओके में बचे हैंं। खबर यह भी है कि इन आतंकियों को रोकने के लिए पाक सेना ने बहुत कोशिशे की लेकिन, आतंकियों का कहना है भारतीय सैनिकों केे आगे वह टिक नहीं पाएंगे।

यह भी पढ़ें... सर्जिकल ऑपरेशन के बाद आतंकियों में मची भगदड़, PAK सेना पर अब नहीं रहा भरोसा

आतंकियों का कहना है कि भारतीय सेना से सीधे लड़नेे का काम पाक सेना का है हम क्‍यों भारतीयों की बंदूक का निशाना बनें। सर्जिकल आॅपरेशन के बाद मुजफ्फराबाद के मानसेना इलाके में चल रहे कैंप में खौफ के चलते आतंकियों का पलायन शुरू हो गया है।

-मुजफ्फराबाद का मानसेना इलाका वहीं है जहां 26/11 के आतंकी अजमल कसाब ने भी ट्रेनिंग ली थी।

-कसाब ने पकड़े जाने पर यह कबूला था कि उसने अपने दस साथियों के साथ इसी इलाके में लगे कैंप में आतंकी ट्रेनिंग ली थी।



Next Story