×

सर्वे: तीन दिवसीय पर्यटन के लिए जयपुर सबसे महंगा, पुणे सस्ता

aman
By aman
Published on: 23 Nov 2017 7:08 PM IST
सर्वे: तीन दिवसीय पर्यटन के लिए जयपुर सबसे महंगा, पुणे सस्ता
X
सर्वे: तीन दिवसीय पर्यटन के लिए जयपुर सबसे महंगा, पुणे सबसे सस्ता

नई दिल्ली: देश के 8 प्रमुख शहरों में से जयपुर दिसंबर में तीन दिवसीय यात्रा के लिहाज से सबसे महंगे शहर के रूप में उभरा है। अगर आप जयपुर की तीन दिनी यात्रा करते हैं तो कुल खर्च 45,351 रुपए आएगा, जबकि पुणे सबसे सस्ते शहर के रूप में उभरा है। इतने ही दिनों में पुणे की यात्रा का खर्च करीब 34,704 रुपए आएगा। एक सर्वेक्षण में गुरुवार को यह जानकारी दी गई।

सर्वेक्षण में नई दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, पुणे और जयपुर के बीच दिसंबर में तीन दिन की पर्यटन यात्रा के लिहाज से तुलना की गई और पाया गया कि इन शहरों की यात्रा की औसत कीमत 39,693 रुपए (हवाई जहाज का खर्च शामिल नहीं) है, जिसमें अलग-अलग शहरों की कीमतों में अंतर है।

ट्रैवल साइट ट्रिपएडवाइजर के सालाना 'ट्रिपइंडेक्स सिटीज' सातवें संस्करण में दो लोगों के चार-सितारा होटल में तीन रात के लिए ठहरने, पांच आकर्षक स्थलों का दौरा करने, प्रत्येक दिन और रात के भोजन और टैक्सी का खर्च जोड़कर यात्रा का कुल खर्च बताया गया है।

ट्रिप एडवाइजर इंडिया के कंट्री मैनेजर निखिल गंजू ने कहा, "ट्रिपएडवाइजर की ट्रिप इंडेक्स शहरों की रिपोर्ट एक छोटी अवधि के लिए इन शहरों की यात्रा लागत का एक बड़ा संकेतक है और यात्रियों को उनकी यात्रा के विभिन्न पहलुओं का आकलन करने में मदद करता है ताकि वे अपने विकल्पों का आश्वस्त महसूस कर सकें और अपनी यात्रा को पूरा कर सकें।"

सर्वेक्षण में बताया गया कि पर्यटकों के लिए खानेपीने के लिहाज से कोलकाता सबसे सस्ता शहर है, जहां तीन दिन के लिए दिन के भोजन और रात के भोजन का खर्च क्रमश: 2,730 रुपये और 8,325 रुपये हैं, जबकि चेन्नई सबसे महंगा है, जहां रात के भोजन का खर्च 13,326 रुपये है, जबकि दिल्ली में दिन के भोजन का खर्च 4,188 रुपये है।

आईएएनएस

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story