×

सुशांत के क्रेडिट कार्ड से रिया ने की शॉपिंग! CBI का बड़ा खुलासा

सीबीईआई ने रिया और सुशांत के खर्चों की डिटेल निकलवाई है, पता चला कि रिया सुशांत के क्रेडिट और डेबिट कार्ड का अपनी शॉपिंग के लिए इस्तेमाल करती थीं।

Shivani
Published on: 31 Aug 2020 5:14 AM
सुशांत के क्रेडिट कार्ड से रिया ने की शॉपिंग! CBI का बड़ा खुलासा
X
सीबीईआई ने रिया और सुशांत के खर्चों की डिटेल निकलवाई है, पता चला कि रिया सुशांत के क्रेडिट और डेबिट कार्ड का अपनी शॉपिंग के लिए इस्तेमाल करती थीं।

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई की जांच में कई तथ्य उजागर हुए हैं। सीबीआई लगातार केस में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है। सूत्रों की माने तो सीबीईआई ने रिया और सुशांत के खर्चों की डिटेल निकलवाई है, जिसके आधार पर उन्हें पता चला कि रिया सुशांत के क्रेडिट और डेबिट कार्ड का अपनी शॉपिंग के लिए इस्तेमाल करती थीं। कहा जा रहा है कि रिया पिछले एक साल से सुशांत के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से शॉपिंग कर रही थी। हालाँकि सीबीआई ने इस बात की पुष्टि नहीं की है।

रिया से लगातार चौथे दिन पूछताछ

सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर लगातार रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है। अब तक तीन दिनों में रिया से 26 घंटे पूछताछ हुई। इस दौरान रीया से उनके और सुशांत के रिश्ते, उनके खर्चों, बिजनेस, परिवार, सुशांत की बिमारी और दोस्तों के बारे में सवाल किये गए। इतना ही नहीं रिया से महेश भट्ट को लेकर भी पूछताछ हुई।

Sushant singh rajput case CBI investigate Rhea Chakraborty expense सुशांत और रिया (Photo Social media)

रिया से अब तक 26 घंटे हुई पूछताछ

वहीं आज फिर मुंबई में डीआरडीओ गेस्ट हाउस में रिया से पूछताछ होनी है। अधिकारी डीआरडीओ कार्यालय में पहुँच चुके हैं। रिया से आज लगातार चौथे दिन पूछताछ होगी।

ये भी पढ़ेंः CBI ने पकड़ा रिया का झूठ! तुरंत बुलानी पड़ी मुंबई पुलिस…

बार बार पूछे गए एक ही सवाल

सीबीआई ने रिया की व्हाट्सएप चैट हिस्ट्री निकलवाई है। जिसमे रिया ने महेश भट्ट को कई मैसेज किये। इस बारे में रिया से पूछा गया। रिया से सुशांत की सेहत को लेकर भी कई सवाल पूछे गए हैं।

Sushant singh rajput case CBI investigate Rhea Chakraborty expense सुशांत और रिया (Photo Social media)

-रिया से पूछा गया है कि उन्हें कब अहसास हुआ था कि सुशांत को कोई मानसिक दिक्कत है?

-सुशांत को पहली बार डॉक्टर को कब दिखाया गया था?

-एक्टर को दवाइयां कौन दिया करता था?

-सुशांत के डॉक्टर बार-बार क्यों बदले गए थे?

सुशांत की बहन मीतू सिंह से आज सीबीआई करेगी पूछताछ

इसके अलावा आज सीबीआई ने सुशांत की बहन मीतू सिंह को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। कहा जा रहा है कि आज सुशांत की बहन मीतू और रिया को आमने सामने बैठाकर सीबीआई पूछताछ कर सकती है। बता दें कि रिया में पूछताछ में मीतू सिंह का नाम लेते हुए पूछताछ किये जाने की मांग की थी। वहीं एक व्हाट्स एप चैट भी वायरल हुआ, जिसमें मीतू सिंह श्रुति मोदी से सुशांत की मेडिकल रिपोर्ट मांग रही हैं और उनके डॉक्टर से मीटिंग तय करने को कह रही हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shivani

Shivani

Next Story