×

मानव श्रृंखला में राजद व कांग्रेस भी शामिल हो : सुाशील मोदी

Rishi
Published on: 16 Jan 2018 8:32 PM IST
मानव श्रृंखला में राजद व कांग्रेस भी शामिल हो : सुाशील मोदी
X

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने दहेज प्रथा और बाल विवाह के विरुद्ध जागरूकता अभियान के लिए राज्यभर में 21 जनवरी को बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला में विपक्षी राजनीतिक दलों के भी शामिल होने की अपील की है। उपमुख्यमंत्री मोदी ने यहां मंगलवार को कहा कि पिछले साल विपक्ष में रहने के बावजूद शराबबंदी को सफल बनाने और जन जागरूकता के लिए आयोजित मानव श्रृंखला में भाजपा के राज्य से लेकर पंचायत स्तर तक के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया था।

ये भी देखें :न्याय के साथ विकास के लिए कुरीतियां हटाना जरूरी : नीतीश

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भी शराबबंदी का समर्थन किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद शराबबंदी के पक्ष में मानव श्रृंखला में तो शामिल हुए थे, परंतु बाद में प्रधानमंत्री और शराबबंदी का मजाक उड़ाने लगे थे।

भाजपा के नेता मोदी ने कहा कि भाजपा की राज्य से लेकर मतदान केंद्र स्तर तक की सभी इकाइयां व कार्यकर्ता दहेज और बाल विवाह के खिलाफ 21 जनवरी को आयोजित मानव श्रृंखला में भाग लेंगे और दूसरों को भी शामिल होने के लिए प्रेरित करेंगे।

उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि दहेज और बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों की बुराइयों और इससे समाज को होने वाले नुकसान का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए बिहार के लोग अधिक से अधिक संख्या में मानव श्रृंखला में शामिल होकर न केवल इसे सफल बनाएं, बल्कि पिछले साल के रिकार्ड को भी तोड़ें।

उन्होंने कहा कि बिहार के समग्र हित में राजद और कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों के नेता व कार्यकर्ता मानव श्रृंखला में शामिल होकर आम जनता को बाल विवाह और दहेज जैसी कुप्रथा को 'ना' कहने के लिए प्रेरित करें।

मोदी ने कहा कि बिहार देश का पहला राज्य है जो आर्थिक प्रगति की दिशा में तेजी से आगे बढ़ने के साथ ही सामाजिक कुरीतियों के खात्मे के लिए भी प्रयास कर रहा है।

उल्लेखनीय है कि दहेज प्रथा और बाल विवाह के विरुद्ध जागरूकता अभियान के तहत 21 जनवरी को राज्य सरकार का मानव श्रृंखला बनाने का कार्यक्रम है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story