×

सुषमा स्वराज ने 5 साल के बच्चे को दंपत्ति से अलग करने पर रिपोर्ट मांगी

sujeetkumar
Published on: 23 Dec 2016 3:30 PM IST
सुषमा स्वराज ने 5 साल के बच्चे को दंपत्ति से अलग करने पर रिपोर्ट मांगी
X

नई दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यूरोप के नॉर्वे में भारतीय दंपत्ति से उसके पांच साल के बच्चे को अलग करने पर सवाल पूछा है। इस मामले में सुषमा स्वराज ने एक्शन लेते हुए नॉर्वे के भारतीय राजदूत से बात की है। सुषमा स्वराज ने ट्वीट पर कहा कि मैंने नॉर्वे में भारतीय राजदूत से बात की है , कहा है कि वो इस घटना पर जल्द से जल्द रिपोर्ट दें।

क्या है मामला ?

-अनिल कुमार नॉर्वे में एक रेस्टोरेंट चलाते हैं।

-उनके बेटा 13 दिसंबर को नॉर्वे चाइल्ड वेलफेयर एसोशिएसन डिपार्टमेंट 9 बजे स्कूल से उसे अपने साथ लेकर चला गया था।

-उनका आरोप था की अनिल अपने बच्चें को पिटते हैं जिसके चलते उन लोगो ने उसे अपनी कस्टडी में रखा है।

-जिसके बाद अनिल ने दिल्ली में बीजेपी के नेताओं से मदद की मांग की ही।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर...

विदेश मंत्रालय के मुताबिक

-हमनें नॉर्वे में बच्चे के पिता से बात कर उन्हें मदद का भरोसा दिलाया है।

-अनिल कुमार ओस्लो में बीजेपी ओवरसीज फ्रेंड्स के वाइस प्रेसिडेंट भी हैं ।

-वह पिछले 26 सालों से नॉर्वे में ही रह रहे है।





sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story