×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

प्रवासी भारतीय दिवस : इस बार कुंभ और परेड का भी हिस्सा बन सकेंगे

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 21 से 23 जनवरी तक वाराणसी में होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस की जानकारी देते हुए बताया कि इस बार प्रवासी भारतीय दिवस के लिए पिछली बार से करीब तीन गुना अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं। हमारी कोशिश है कि प्रवासियों के अनुभव का लाभ उठाया जाए और देश के विकास में सहयोग मिल सके।

Rishi
Published on: 16 Jan 2019 5:28 PM IST
प्रवासी भारतीय दिवस : इस बार कुंभ और परेड का भी हिस्सा बन सकेंगे
X

लखनऊ : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 21 से 23 जनवरी तक वाराणसी में होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस की जानकारी देते हुए बताया कि इस बार प्रवासी भारतीय दिवस के लिए पिछली बार से करीब तीन गुना अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं। हमारी कोशिश है कि प्रवासियों के अनुभव का लाभ उठाया जाए और देश के विकास में सहयोग मिल सके।

ये भी देखें : आखिर सुलझ गई सपा-आरएलडी में छिड़ी सीटों की जंग! अखिलेश से मुलाकात के बाद ये बोले जयंत चौधरी

आपको बता दें, प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए सुषमा के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद थे।

मंत्री ने कहा, प्रवासी भारतीयों की मांग थी कि कार्यक्रम का आयोजन ऐसे वक्त में किया जाए जब वह कुंभ मेले में शामिल होने के साथ-साथ गणतंत्र दिवस की परेड का भी हिस्सा बन सकें। इसलिए कार्यक्रम के लिए 21 से 23 तक की तारीख तय की गई हैं।

सुषमा ने कहा, अभीतक लगभग 5802 लोगों ने सम्मेलन में शामिल होने के लिए आवेदन किया है। जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने सीएम योगी को भी राज्य में आयोजन की अनुमति देने के लिए धन्यवाद दिया।

ये भी देखें :हुर्रियत को राज्यपाल का संदेश- मुझे विदेशी नहीं समझना चाहिए

उन्होंने बताया, वर्ष 2003 में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी उस दौरान उन्होंने प्रवासी भारतीयों को सम्बोधित करते हुए कहा था कि हमें आपका धन नहीं अनुभव का लाभ चाहिए, तब से ये परंपरा चली आ रही है।

योगी ने कहा, हमारे लिए गर्व व सम्मान का विषय है। आयोजन से जुड़ी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस आयोजन से प्रवासी भारतीयों को देश की संस्कृति व परंपरा से भी जुड़ने का मौका मिलेगा।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story